मुजफ्फनगर में 4 बम के साथ युवक गिरफ्तार, IB STF अलर्ट मोड पर | UP Muzaffarnagar man arrest 4 bottle timer bombs recovered investigation on stwn


शख्स से मिले चार बम
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक शख्स को 4 टाइमर बम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि शख्स ने पूछताछ में बताया है कि एक महिला के कहने पर उसने इन टाइमर बमों को बनाया था. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बमों को निष्क्रिया किया है.
जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने मिमलाना रोड के रहने वाले जावेद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने इन आईईडी बमों को शामली की रहने वाली इमराना पत्नी आजाद के कहने पर बनाया है. इन बमों को ग्लूकोज की कांच की बोतल में बनाया गया था. इतना ही नहीं इन बमों पर टाइमर भी लगाया गया है.
यूट्यूब से सीखा टाइमर बनाना
पुलिस ने बताया कि बोतल बम को वह शख्स खुद ही बनाता है, इसके बाद उन्हें दूसरे लोगों के लिए सप्लाई करने का काम करता है. इंटेलीजेंस की मदद से यूपी एसटीएफ की टीम ने जावेद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल सख्ती के साथ जावेद से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जावेद ने इस बात को कबूल किया है कि उसने पटाखे बनाना अपने चाचा से सीखा था, इतना ही नहीं शख्स ने टाइमर लगाने के लिए यूट्यूब की मदद ली है. जावेद पहले भी आईईडी बम बना चुका है.
ये भी पढ़ें
क्यों बनाए आईईडी बम
आरोपी जावेद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे इमराना नाम की महिला ने बम बनाने का ऑर्डर दिया था. मिमलाना रोड पर अपने चाचा मोहम्मद अरर्शी के यहां ही जावेद ने पटाखे और बम बनाना सीखा है. जावेद ने बताया कि इमराना ने उसे 10 हजार रुपये ऑर्डर के वक्त एडवांस दिए थे, इसके बाद डिलीवर पर उसे 40 हजार रुपये और मिलने थे. कुल 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. जावेद ने यह भी बताया कि इन बमों का इस्तेमाल कहां किया जाना था इसकी जानकारी सिर्फ इमराना को ही है.
इनपुट – अर्पित पंवार / मुजफ्फरनगर.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?