मनोरंजन

Sonam Kapoor Was Sexually Harassed At The Age Of 13 Actress Herself Revealed In An Interview Read Story

Sonam Kapoor Molestation: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को आज कौन नहीं पहचानता. सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहलाती हैं. सोनम बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं. सोनम अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार राजीव मसंद के शो में सोनम ने ऐसा खुलासा किया था, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे. दरअसल, साल 2016 में सोनम जब राजीव मसंद के शो द एक्ट्रेसेज राउंडटेबल पर पहुंची थीं, तब उन्होंने अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट का किस्सा सुनाया था. सोनम के साथ हुए इस हादसे के बारे में सुन वहां मौजूद राधिका आप्टे, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट भी हैरान रह गई थीं. 

सोनम ने सुनाई आपबीती 
सोनम कपूर ने बताया था कि जब वे यंगस्टर थीं, तब उनका भी शोषण हुआ था. 13 साल की उम्र में सोनम के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बाद वो काफी डर गई थीं. सोनम ने बताया कि उनके साथ यह हादसा तब हुआ था, जब वो अपनी कुछ दोस्तों के साथ थिएटर फिल्म देखने गई थीं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “एक आदमी पीछे से आया और उसने मेरा चेस्ट पकड़ लिया. जाहिर है, उस समय मैं छोटी थी और मेरे चेस्ट नहीं था. मैं डर के मारे कांपने लगी थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मैं वहीं खड़े-खड़े रोने लगी”.

मदरहुड कर रहीं एन्जॉय 
सोनम अपने साथ हुए इस हैरसमेंट के बारे में बात करते हुए रोने लगी थीं. सोनम कपूर के इस खुलासे को सुन सभी हैरान रह गए थे. बात करें सोनम के पर्सनल लाइफ की तो वो फिलहाल अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. सोनम और आनंद आहूजा कुछ समय पहले प्यारे से बेटे वायु के पेरेंट्स बने हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार सोनम को ‘एके वर्सेज़ एके में नज़र’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें: 

मां की मौत के बाद ये कैसे-कैसे वीडियो शेयर कर रही हैं Rakhi Sawant? कभी बुर्के में तो कभी बीच पर आईं नज़र

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button