उत्तर प्रदेशभारत

मानसून की विदाई… दिल्ली से हिमाचल तक गर्मी, UP में अभी बरसेंगे बादल, कब आ रही सर्दी?

मानसून की विदाई... दिल्ली से हिमाचल तक गर्मी, UP में अभी बरसेंगे बादल, कब आ रही सर्दी?

दिल्ली का मौसम

मानसून की विदाई शुरू हो गई है. मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर बढ़ गया है. आसमान साफ है और तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. गर्मी और उमस से लोग परेशान हो उठे हैं. अक्टूबर के शुरुआत में जहां रात में हल्की सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है. लेकिन मौसम में बदलाव के कारण लोगों को अभी भी गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से रात में गुलाबी सर्दी का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में दिनभर मौसम गर्म रहा. बीते कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान हैं. अक्टूबर में जहां लोग रात में सोने के लिए चादर व हल्के कंबलों का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन गर्म मौसम की वजह से लोग अभी भी एसी और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. लोग वायरल फीवर का शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

रात में शुरू होने वाली है गुलाबी सर्दी

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव होगा, जिससे रात में हल्की सर्दी शुरू हो जाएगी. हालांकि, दिन में मौसम अभी गर्म रहेगा लेकिन जल्द ही इसमें भी बदलाव हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आधिकारिक रूप से लौट जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में गर्म दिन रहा. मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. सुबह से ही आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.

UP के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम फिर से करवट ले रहा है. मानसून की विदाई में अभी तीन दिन बाकी है. जाते-जाते मानसून फिर से लोगों को भिगोने वाला है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इनमें वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, सोनभद्र और बलिया शामिल हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित

मानसूनी बारिश ने बिहार का हाल बेहाल कर दिया है. बारिश के पानी से उफनाई नदियों ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ ला दी. इससे लाखों लोग प्रभावित हो गए. बिहार जल संसाधन विभाग (WRD) के मुताबिक, बागमती, बूढ़ी गंडक, गंडक, गंगा और कमला बलान सहित अधिकांश नदियों का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन अब भी विभिन्न स्थानों पर यें खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. संवेदनशील इलाकों में रेस्क्यू चलाया जा रहा है. अभी भी प्रदेश की कई नदियां खतरे के निशाँ से ऊपर बह रही हैं.

हिमाचल-उत्तराखंड में गर्मी का एहसास

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में मानसून ने विदाई ले ली है. दोनों राज्यों में मौसम साफ है और धूप निकल रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार को बादल छाए रहने और ठंडी हवा चलने की संभावना जताई है. वहीं आने वाले दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम साफ होने की वजह से चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है. बीते दिनों खराब मौसम के चलते चार धाम यात्रा को कई बार बीच में रोकना पड़ा था. हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक तेज धूप निकलने और गर्मी की बात कही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button