महिला के पांच साल के बच्चे को अपरहण करके ले गए बहन-बहनोई, कोर्ट के आदेश के बाद अब होगी कार्ररवाई


5 साल के बच्चे का अपहरण (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के पांच साल के बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि उसी के बहन-बहनोई ने किया. इस अपहरण के मामले उसका भाई भी शामिल था. इस मामले में कोर्ट ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव में रहने वाली पुष्पा देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी सगी बहन और बहनोई 2 फरवरी को उसके घर पर आए और 5 साल के बच्चे को अगवा कर भाग गए. इस बारे में उसने अपने पति को बताया और फिर बहन-बहनोई की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान पता चला कि वह अपने घर पर भी नहीं हैं. इसके बाद पुष्पा ने अपने सगे भाई को भी फोन किया. भाई ने बताया कि उसके घर पर भी बहन और बहनोई मौजूद नहीं है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित परिवार ने इस संबंध में 7 फरवरी 2025 को जमानिया थाने में एक शिकायत पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उसने अपने बहन-बहनोई का लोकेशन ट्रेस कराया तो पता चला कि वह फिरोजपुर जनपद के रामराज शाहपुर गांव में है. उसने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पांच साल के बच्चे का अपहरण बहन और बहनोई ने किया है. उन्होंने यह अपहरण पैसा वसूलने के लिए किया है.
भाई ने किया अभद्र व्यवहार
यदि हम पैसा नहीं दे पाते हैं तो वह उसकी हत्या कर देंगे. बावजूद इसके जमानिया कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब 10 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक को भी रजिस्टर डाक से पत्र दिया और उसके बाद वह अपने मायके गई, जहां उसके भाई संजय ने भी उसे अपशब्द कहते हुए घर से भगा दिया. पीड़िता को जब पुलिस से कोई न्याय नहीं मिला तो थक हारकर पीडित ने कोर्ट का सहारा लिया.
कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
उसके बाद अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोतवाली पुलिस जमानिया को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया. जिसके क्रम में जमानिया कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के भाई-बहन और बहनोई के के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.