लाइफस्टाइल
मसूरी (Mussoorie): हिल स्टेशन की बात हो और मसूरी का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. यहां की ठंडी हवाएं आपको जीवंत बना देंगी. सुहाना मौसम और प्राकृतिक छटा के बीच महिला मंडली का पल बेहद यादगार हो सकता है. अपनी सहेलियों के साथ आप मसूरी लेक घूमने जा सकती हैं. यहां ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकती हैं. जॉर्ज एवरेस्ट्स हाउस और देव भूमि वैक्स म्यूजियम भी जा सकती हैं.

भीमताल (BhimTaal): उत्तराखंड की एक और खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल भी आप गर्ल गैंग के साथ ट्रिप प्लान कर सकती हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे प्रकृति की गोदी में आ गई हैं. पहाड़, पेड़-पौधे, फूल, नदी और तालाब हर कुछ इतना खूबसूरत है कि मन वश में ही नहीं रहता है. भीमताल लेक, भीमताल आइलैंड, माल रोड पर शॉपिंग करने के साथ बोटिंग को एंजॉय कर सकती हैं.