भारत

ममता के सांसद ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को बोला 'दलाल', बीजेपी ने कल्याण बनर्जी से की माफी की मांग


<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Attack On TMC:</strong> तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर मंगलवार (25 मार्च, 2025) को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह &lsquo;अमीरों के दलाल&rsquo; हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार करते हुए तृणमूल सांसद से उनके इस &lsquo;अपमानजनक&rsquo; बयान के लिए माफी की मांग की है. बनर्जी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाईजी) जैसी योजनाओं के तहत केंद्रीय धनराशि पिछले तीन वर्षों से लंबित है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’शिवराज सिंह चौहान अमीरों के दलाल हैं'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने आरोप लगाया,&lsquo;शिवराज सिंह चौहान अमीरों के दलाल हैं. वह गरीबों के लिए काम नहीं करते और इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया&rsquo;. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, &lsquo;हमें पिछले तीन वर्षों से धन नहीं दिया गया है. वे कह रहे हैं कि कुछ विसंगतियां हैं. (मनरेगा के तहत) 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड हैं. हमने उनसे फर्जी कार्डों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए कहा है लेकिन वे पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को धन से वंचित नहीं कर सकते&rsquo;.</p>
<p style="text-align: justify;">बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को धनराशि इसलिए जारी नहीं की गई क्योंकि बीजेपी 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रही. बीजेपी नेता और कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बनर्जी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि तृणमूल नेता को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भागीरथ चौधरी ने कहा, &lsquo;यह अच्छी बात नहीं है एक वरिष्ठ सांसद की ऐसी भाषा उन्हें शोभा नहीं देती. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.toplivenews.in/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> &lsquo;सबका साथ, सबका विकास&rsquo; के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है और सभी को अपना हिस्सा मिल रहा है&rsquo;. उन्होंने कहा, &lsquo;दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल सरकार केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल देती है और भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाती है. एक मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. इसके लिए बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए&rsquo;.</p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा में सरकार ने कहा कि मनरेगा की राशि जारी करने में कभी भी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. चाहे तमिलनाडु हो या पश्चिम बंगाल कभी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. मनरेगा का लंबित बकाया जल्द ही जारी किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/news/india/supreme-court-disposed-off-pil-for-renovation-of-lal-qila-after-20-years-back-2911831">लाल किले को लेकर दाखिल हुई थी याचिका, वकील से बोला SC- अपने मुवक्किल से कहें मुकदमे का…</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/8jJPVJgd9_o?si=xDCYjD05-ZsSIDGf" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button