उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा से मिशन राजस्थान, क्या है PM मोदी के कृष्ण जन्म भूमि जाने की इनसाइड स्टोरी? | PM Narendra Modi will visit birthplace of Shri Krishna Mathura know what is the inside story

मथुरा से मिशन राजस्थान, क्या है PM मोदी के कृष्ण जन्म भूमि जाने की इनसाइड स्टोरी?

मथुरा जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे. राम मंदिर के लेकर सालों तक बीजेपी पर ये आरोप लगे. नीतीश कुमार ने तो यह कह कर कई बार बीजेपी का मजाक़ उड़ाया. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आ गई है. देश भर में कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. वहीं उससे पहले 23 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर जा रहे हैं.महीनों से इलाहाबाद हाई कोर्ट में कृष्ण जन्म भूमि के कॉरिडोर का केस चला.

पिछले ही हफ्ते अदालत ने इसमें फैसला सुना दिया है. कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. उसी समय प्रधानमंत्री के मथुरा दौरे का कार्यक्रम भी फाइनल हुआ. ये भी गजब का संयोग है. वे कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में पूजा पाठ करेंगे. ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं.यूपी की योगी सरकार मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर कॉरिडोर बनाने जा रही है. इससे पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी कॉरिडोर बन चुका है. मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर में भी कॉरिडोर बन रहा है.

क्या है राजनीतिक उद्देश्य ?

मथुरा में कृष्ण की भक्ति से पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान में बीजेपी के लिए सत्ता की शक्ति पाना चाहते हैं. देवोत्थान एकादशी 23 नवंबर को वे कृष्ण जन्म भूमि जा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता नारे लगाते रहे हैं ‘अयोध्या तो झांकी है. काशी और मथुरा बाकी है’. काशी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया अब रिपोर्ट तैयार कर रही है. उधर कृष्ण जन्म भूमि के एडवोकेट कमिश्नर से सर्वे कराए जाने का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में है.

पीएम मोदी के कृष्ण जन्म भूमि जाने के पीछे राजनैतिक संदेश भी हो सकता है. ‘राम’ के बाद ‘कृष्ण’ बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे पर हो सकते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही कह चुके हैं कि काशी और मथुरा संघ के एजेंडे पर नहीं है. लेकिन बीजेपी इसी बहाने हिंदुत्व की धार बनाए रखना चाहती है.

ब्रज रज उत्सव से देंगे संदेश

वैसे तो भगवान कृष्ण के भक्त दुनिया भर में हैं. लेकिन राजस्थान के लोगों से उनका इमोशनल कनेक्ट है. इसकी वजह मीरा बाई हैं. जिनका जन्म राजस्थान के राजघराने में हुआ था. अब बीजेपी वहां राज करने की इच्छा रखती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा में ब्रज रज उत्सव में भी शामिल होगे. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई पर नृत्य नाटिका पेश करेंगी. इस मौक़े पर पीएम नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे. तब तक राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका रहेगा. लेकिन मथुरा से ही पीएम मोदी ने संदेश देने की तैयारी कर ली है.

कहा तो ये भी जा रहा है कि अयोध्या का काम पूरा हो गया है तो अब बारी मथुरा की है. लोग इसे अगले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि पीएम मोदी अगले साल फिर मथुरा का दौरा कर सकते हैं. योगी सरकार वहां कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य और दिव्य कॉरिडोर बनाने पर होम वर्क कर रही है. पीएम मोदी से इसका शिलान्यास कराने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी पर राहुल के तंज पर बीजेपी बिफरी, चुनाव आयोग से की शिकायत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button