भाई को मारा, स्कूटी पर शव को लादा; फेंकने जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भाई और चाचा ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को स्कूटी पर लेकर ठिकाने लगाने जा रहे थे. जैसे ही रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे तो वहां गश्त लगा रहे सिपाहियों ने उन्हें देख लिया. मामला संदिग्ध लगने पर सिपाहियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो स्कूटी लेकर भगाने लगे. जब सिपाहियों ने उनका पीछा करना शुरू किया तो कुछ दूर जाकर शव को फेंककर भागने लगे. पुलिस वालों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया.
मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पटियाली सराय का है. यहां राजू परिवार के साथ रहते हैं. राजू ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से बेटा सनी है, जबकि दूसरी से गौतम था. दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है. गौतम की कल संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.
पुलिस के अनुसार, घटना से पहले गौतम का सौतेले भाई सनी से प्रापर्टी बंटवारे को लेकर झगड़ा भी हुआ था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात के समय गौतम के पिता राजू सीतापुर में थे. सनी और उसके चाचा सतीश ने दिन भर लाश घर में रखी. लाश ठिकाने लगाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार किया.
लाश को लगा रहे थे ठिकाने
गुरुवार आधी रात करीब एक बजे सनी और उसके चाचा सतीश ने गौतम की लाश पॉलीथिन में लपेटी. उसे स्कूटी पर रखकर दातागंज रोड पर ले जा रहे थे. उनका प्लान लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का था. इस बीच जवाहरपुरी पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही गश्त कर रहे थे. सिपाहियों ने शक के आधार पर स्कूटी सवार को रोकना चाहा, लेकिन स्कूटी चला रहे सनी ने स्पीड बढ़ा दी.
सिपाहियों ने उनका पीछा करना शुरू किया. भाई और चाचा सुनसान इलाके में पहुंचे और अंधेरा देखकर लाश गिरा दी. स्कूटी मोड़कर भागने लगे. तब तक पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सनी को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने सतीश को भी पकड़ लिया. सनी ने बताया कि गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. पुलिस से बचने के लिए लाश को रेलवे लाइन पर फेंकने जा रहे थे.
पुलिस ने किया अरेस्ट
सनी के झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. चेहरे पर नाखून के निशान मिले. सिर में वजनदार चीज से मारने के भी निशान थे. सिर की चोट खुली नहीं थी. अंदरूनी चोट से सिर में खून का थक्का जम गया था. हत्या के बाद दोनों दिन भर लाश को घर में छिपाए रहे. आरोपी सतीश पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. वह 29 मार्च को जमानत पर आया था.
पत्नी ने बताया सच
आरोपी सनी की पत्नी निशा ने बताया कि बंटवारे को लेकर कई दिन से मेरे पति से देवर का झगड़ा चल रहा था. होली पर भी लड़ाई हुई थी. काफी टाइम से लड़ाई चल रही है. इस वजह से पुलिस वाले भी आए थे. मेरे हसबैंड और चाचा को लेकर चले गए. मौत कैसे हुई, मुझे कुछ मालूम नहीं है. गौतम एक डॉक्टर के यहां काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की कोशिश करने का मुकदमा लिखा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. किस हथियार से सिर पर हमला किया और हत्या किस जगह की. इन पहलुओं पर पड़ताल कर रहे हैं.
(रिपोर्ट- खालिद रियाज /बदायूं)