टेक्नोलॉजी

Oneplus Nord CE Lite 3 Vs Nord CE Lite 2 Know Which One Is Best For You

Oneplus Nord CE Lite 3 vs Nord CE Lite 2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस वैसे तो फ्लैगशिप और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन ज्यादा लॉन्च करती है या यूं कहें बजट सेगमेंट के अंदर बेहद कम फोन वनप्लस के देखने को मिलते हैं. वनप्लस की Nord सीरीज बजट या मिड रेंज सेगमेंट के अंदर लॉन्च होती है और भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है. ये एक ऐसी सीरीज है जिसमें बजट या मिड रेंज सेगमेंट के अंदर लोगों को औसत किस्म के फीचर्स मिल जाते हैं. हाल ही में वनप्लस ने नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट को लॉन्च किया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नया फोन Nord CE Lite 2 के मुकाबले कितना बदला है और इसमें आपको क्या कुछ नया मिलता है.

कीमत

सबसे जरूरी बात मोबाइल फोन को खरीदते वक्त जो हम सभी देखते हैं वो है इसकी कीमत. Nord CE Lite 2 5G के 6 GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वैसे 19,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ये फिलहाल 18,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 20,999 रुपये है लेकिन इसे 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. 

वही, हाल ही में लॉन्च हुए Nord CE Lite 3 5G की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है और इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में बदलाव दिया गया है. यानी 8/128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 8/256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. कीमत के लिहाज से देखें तो नए फोन की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ी है और दूसरी तरफ इसमें आपको ज्यादा रैम और स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. इसके अतिरिक्त नए मोबाइल फोन को आप पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं जबकि पुराना वेरिएंट ब्लू टाइड और ब्लैक कलर में मौजूद था.

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Nord CE Lite 2 5G में आपको 6.59 इंच की एलसीडी डिस्पले मिलती थी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. नए फोन में आपको 6.72 इंच की एलसीडी डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यानी डिस्प्ले साइज थोड़ा बढ़ाया गया है. इसके अतरिक्त नए वेरिएंट में आपको डार्क मोड और eye-comfort का फीचर मिलता है.

live reels News Reels

बैटरी

बैटरी के लिहाज से देखें तो Nord CE Lite 2 5G में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलती थी जबकि नए फोन में भी  बैटरी 5000 एमएएच है लेकिन इसमें 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग मिलती है. यानी नए फोन में कंपनी ने चार्जिंग स्पीड को बढ़ाया है.

कैमरा

कैमरा के लिहाज से देखें तो पुराने फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता था जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं जबकि नए वेरिएंट में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा दिए गए हैं.

कुल मिलाकर अगर देखें तो पुराने फोन के मुकाबले नए फोन में कंपनी ने चार्जिंग, डिस्पले, कलर ऑप्शन, कैमरा और स्टोरेज और रैम के मामले में बदलाव किया है. खास बात ये है कि कीमत कंपनी ने ज्यादा नहीं बढ़ाई है और दोनों की कीमत एक जैसी है. इसलिए बेहतर होगा कि आप पुराने के बजाय नए फोन पर स्विच करें और इसे खरीदने पर विचार करें. प्रोसेसर दोनों फोन में एक जैसा ही है.

यह भी पढें: Vivo T2 की लॉन्च डेट कन्फर्म, बेहतर परफॉर्मेंस की तलाश कर रहे लोगों की बनेगा पसंद… इतनी होगी कीमत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button