खेल

Rajasthan Royals skipper Sanju Samson rehabbing in NCA to join IPL 2025 camp latest sports news

Sanju Samson Injury Update: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जयपुर में पसीना बहा रहे हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कैंप का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और फैंस बेसब्री से अपने कप्तान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सवाल है कि संजू सैमसन कब तक राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ जाएंगे? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार या फिर रविवार को संजू सैमसन कैंप ज्वॉइन कर लेंगे.

जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट बॉल पर लगी थी चोट

बहरहाल, संजू सैमसन का फिट होना राजस्थान रॉयल्स के लिए राहतभरी खबर है. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि संजू सैमसन आईपीएल के शुरूआती मैचों को मिस कर सकते हैं, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट बॉल संजू सैमसन को लगी थी. बताते चलें कि इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं.

ऐसा रहा है संजू सैमसन का आईपीएल करियर

अब तक संजू सैमसन आईपीएल के 167 मुकाबले खेल चुके हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 138.97 की स्ट्राइक रेट और 30.69 की एवरेज से 4419 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन ने 25 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, आईपीएल में संजू सैमसन 3 शतक जड़ चुके हैं. जबकि बेस्ट स्कोर 119 रन है. बताते चलें कि संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर का आगाज राजस्थान रॉयल्स के साथ किया था. हालांकि, इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, लेकिन आईपीएल 2018 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की वापसी के बाद संजू सैमसन अपनी पुरानी टीम में लौट गए.

ये भी पढ़ें-

IPL में धमाल मचाने के बाद बना टीम इंडिया का हिस्सा, फिर खराब फॉर्म ने किया बेड़ा गर्क, अब KKR का नेट बॉलर बनकर लौटा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button