उत्तर प्रदेशभारत

बेटों को पहनाए ताबीज, फिर क्यों कातिल बन गई मां…अपनी ही कोख उजाड़कर खाया जहर | Aligarh Mother destroyed her own womb killed two innocent children then consumed poison husband wife dispute stwtg

बेटों को पहनाए ताबीज, फिर क्यों कातिल बन गई मां...अपनी ही कोख उजाड़कर खाया जहर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कलयुगी मां ने पहले अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला. फिर खुद भी जहर खा लिया. लेकिन वह बच गई. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है. मामला अतरौली क्षेत्र के गांव पिलखनी गांव का है. परिजन इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी लग गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महिला के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. ताकि पुलिस उसका बयान दर्ज कर सके.

पुलिस ने एक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, दूसरे के शव को परिजनों ने पहले ही दफना दिया है. जानकारी के मुताबिक, पिलखुनी निवासी कन्हैया की शादी पांच साल पहले एटा के गांव हुसनपुर निवासी आरती से हुई थी. परिवार में तीन वर्षीय बेटा पवन और तीन माह का अमन था. पुलिस के अनुसार, कन्हैया शराब का आदी है. आए दिन शराब को लेकर आरती का पति से विवाद होता रहता था.

जहर वाला दूध पिलाया

ये भी पढ़ें

घर में बढ़ती कलह के चलते आरती ने आत्महत्या करने के लिए ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया. दोनों बेटों को लेकर चिंतित आरती उन्हें मारकर खुद मरना चाहती थी. मंगलवार को उसने दूध में जहरीला पदार्थ मिला कर पहले तीन माह के बेटे अमन के जबरन मुंह में दूध डाल दिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद बाद उसने तीन वर्षीय पवन को भी अपनी गोद में जबरन लिटा लिया और चम्मच से उसके मुंह में जहरीला दूध डाल दिया. जहर का असर होने लगा. महिला को जब महसूस हो गया कि उसके दोनों बेटों की मौत हो गई है तो बाद में उसने खुद भी जहरीला दूध पी लिया.

आरती की तबीयत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ. आनन-फानन में आरती को सीएचसी अतरौली लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर पुलिस ने पवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि, अमन का परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को दफना दिया था. पुलिस अभी आरती के होश में आने का इंतजार कर रही है. होश आने पर पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी.

नजर से बचाने के लिए पहनाए थे ताबीज

बेटों को किसी की नजर न लगे इसके लिए आरती ने अपने बेटों के गले में ताबीज डलवा रखे थे. इससे लगता है कि आरती अपने दोनों बेटों को बहुत चाहती थी. लेकिन पति की हरकतों से नाखुश होने के चलते वह बेटों की जान की प्यासी बन गई. आरती खुद आत्महत्या करने के बाद अपने बेटों को अकेला छोड़ना नहीं चाहती थी. इसलिए वह खुद मरने से पहले दोनों बेटों को मौत की नींद सुला दिया. लेकिन खुद अभी जिन्दगी से जूझ रही है. इस घटनना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. दो मासूमों की मौत से गांव के लोग हिल गये हैं. उधर आरती की भाभी और भाई कोतवाली अतरौली पहुंचे जिन्होंने अपने भांजों की मौत के लिए उसके पति और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है.

एक दिन बाद दी पुलिस को सूचना

वारदात मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना बुधवार को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने पवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर पति कन्हैया वारदात के बाद से ही घर से फरार है.

जेवर बेचने को लेकर दंपति में हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले कन्हैया घर में रखे जेवर बेचने जा रहा था. इस बात का आरती ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दंपति के बीच मारपीट तक हो गई थी. तब मोहल्ले के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया था. इस मामले में एसपी देहात पलास बंसल ने बताया कि पति के नशा करने पर दंपति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, कलह के चलते महिला ने पहले बेटों को विषाक्त खिला दिया. इसके बाद खुद सेवन कर लिया. महिला का अभी इलाज चल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button