विश्व

US President Joe Biden Tweet Over India And PM Modi America Friendship Says Our Relation Is Very Important

India-US Relation: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के राजकीय निमंत्रण पर 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात भी हुई. वहीं कल यानी रविवार (25 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्विटर पर अमेरिका और भारत के दोस्ती को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अहम है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे लिखते हुए कहा कि हमारी दोस्ती पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है. जो बाइडेन के पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भी जवाब आया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है और यह धरती को बेहतर बनाएगी.

कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे के बीच दोनों देश के नेताओं ने अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए. मोदी के राजकीय दौरे को नयाब बनाने के लिए जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक भव्य स्वागत समारोह, एक राजकीय डिनर का आयोजन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने टेक कंपनी के सीईओ, आंत्रप्रेन्योर और कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

अमेरिका और भारत ने कई मुद्दों पर की चर्चा
अमेरिका के व्हाइट हाउस ने अपने साप्ताहिक ईमेल अपडेट में इस बात पर जोर दिया कि मोदी की राजकीय यात्रा ने अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि की है. इस यात्रा ने स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित इंडियन-पैसिफिक एरिया के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता के साथ-साथ रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में उनकी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के उनके दृढ़ संकल्प पर जोर दिया.

दोनों देश के नेताओं ने शैक्षिक आदान-प्रदान बढ़ाने, लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन, वर्कफोर्स डेवलपमेंट और हेल्थ सिक्योरिटी सहित अलग-अलग चुनौतियों पर सहयोग करने पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें:

Pak Student On India: इस पाकिस्तानी ने कश्मीरी छात्र को कहा- हम आपको सपोर्ट करते हैं… मिला जबाव- मेहरबानी करके मत कीजिए, हम खुश हैं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button