बिजनौर: घर बुलाकर युवक की हत्या… दोस्त और उसके होमगार्ड पिता ने शव को भूसे में छिपाया


पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या दी और शव बोरे में भर कर अपने घर में रखे भूसे के ढेर में छिपा कर फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लेगी.
बिजनौर के चांदपुर के कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले मृतक के भाई शुभम वर्मा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे स्याऊ का रहने वाला लवी उर्फ लवनेश उसके घर आया था और अपने अपने साथ मेरे 22 वर्षीय छोटे भाई हर्ष वर्मा को बुलाकर ले गया था. लवी और हर्ष गहरे दोस्त थे, जो अक्सर एक साथ रहा करते थे.शाम छह बजे वह स्याऊ में लवी के घर गया तो वहां लवी और उसके पिता लेखराज बैठे थे, जो कि यूपी होमगार्ड में है. भाई हर्ष भी वहां बैठा हुआ था.
दरवाजे पर लगा था ताला
शुभम ने हर्ष को घर चलने के लिए बोला तो लवी ने कह दिया कि वह हर्ष को लेकर कुछ सामान लेने जा रहा है. लौटकर उसको घर छोड़ देगा. शुभम अपने घर वापिस चला गया, लेकिन रात को हर्ष वापिस घर नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे शुभम की मां ने बताया कि रात हर्ष घर नहीं आया इस पर शुभम ने हर्ष को फोन किया. हालांकि, इस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ निकला. शुभम छोटे भाई हर्ष को देखने लवी के घर पहुंचा तो वहां दरवाजे पर ताला हुआ था.
ये भी पढ़ें
दोस्त ने दी हत्या की जानकारी
आसपास पूछने पर पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बाप-बेटे कल रात में कहीं गए है. शुभम ने सोचा हर्ष भी उन्हीं के साथ कहीं गया होगा. इसके बाद शुभम अपनी मोबाइल की दुकान पर आ गया. दोपहर करीब दो बजे शुभम का दोस्त हिमांशु ने उसकी दुकान पर आकर बताया कि लवी के एक दोस्त संजय का फोन आया था और उसे लवी ने बताया कि उसने रात को हर्ष का मर्डर कर दिया है.
भूसे में दबी मिली लाश
दोस्त की बात सुनकर शुभम ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस तुरंत शुभम के साथ लवी के घर पहुंची. यहां पहुंचकर पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो घर में दीवार और फर्श पर जगह-जगह खून के छींटे के निशान और एक चाकू भी पड़ा हुआ था. कमरों की तलाशी लेने पर एक जगह हर्ष के जूते और बेल्ट भी मिली. पुलिस ने जब एक भूसे भरे कमरे में खोजबीन की तो एक बोरी दबी मिली जिसे खोलकर देखा तो उसमें हर्ष की लाश थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुभम की तहरीर पर पुलिस ने लवी, लेखराज और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या करने, शव छिपाने और सबूत मिटाने का मुकदमा लिख कर हत्या के कारणों की छानबीन शुरु कर दी है. बिजनौर एस पी देहात राम अर्ज ने बताया पुलिस सभी एंगल से केस की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस को शुरूआती जांच में अवैध संबंधों को लेकर हत्या की आशंका जता रही है.