उत्तर प्रदेशभारत

बाल उगाने की दवा बेचने वाले खुद ही गंजे हैं… Insta पर 10 लाख फॉलोवर्स; कौन हैं सलमान, इमरान और समीर?

बाल उगाने की दवा बेचने वाले खुद ही गंजे हैं... Insta पर 10 लाख फॉलोवर्स; कौन हैं  सलमान, इमरान और समीर?

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर तेल लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया था. हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई और तीनों को रिहा कर दिया. तीनों युवकों का दावा था कि उनके बनाए तेल से सिर पर बाल आ जाते हैं. तीनों के नाम सलमान, इमरान और समीर हैं, जोकि बिजनौर के रहने वाले हैं.

सलमान, इमरान और समीर तीनों हफ्ते में दो दिन मेरठ में आकर गंजे लोगों के सिर पर तेल लगाते थे. सलमान के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया, जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिनमें इमरान और सलमान के सिर पर खुद कम बाल दिख रहे हैं, मतलब दोनों खुद ही गंजे दिख रहे हैं.

गंजे लोगों के सिर पर तेल लगाते थे

मेरठ के अलावा ये लोग दिल्ली के मंडोली में भी गंजों के सिर पर इस तेल को लगाया करते थे, जहां से यह चर्चित हुए. सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स होने की वजह से मेरठ में भी इस तेल को लगवाने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी. इस भीड़ को देख सब हैरान थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन देकर लाइन में लगाया जा रहा था. शासन और प्रशासन को इसकी तब तक जानकारी नहीं थी. फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुध ली और इन पर मुकदमा दर्ज कर दिया.

मेरठ के लिए साड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत समर गार्डन शौकत बैंक्वट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस साथियों के साथ यह तेल रविवार को लगाने मेरठ पहुंचे थे. सलमान पहले से ही दिल्ली के मंडोली में सिर पर तेल लगाता था. मेरठ में रविवार और सोमवार को यह तेल लगाने का समय सुरक्षित किया गया था, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह तेल लगाया जाता था. बताया गया कि 20 रुपये में इस तेल को लगाया जा रहा था.

पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा

सलमान देश के कई हिस्सों में लोगों के सिर पर इस तेल को लगाता था. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कई वीडियो अपलोड की है. फिलहाल बिना अनुमति के एक जगह पर भीड़ इकट्ठी होने की वजह से मेरठ पुलिस ने कार्रवाई कर दी. इसके अलावा सलमान और उसके साथियों पर भ्रमित करके लोगों को गलत दवाई लगाने का आरोप भी लगा है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. आरोप ये भी लगा कि इनके तेल से कुछ लोगों को सिर में एलर्जी होने लगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button