बारात चढ़ी, जयमाल हुआ, फिर दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि… | Sambhal Wedding Ruckus in marriage on Jaimal stage groom lifted bride in lap Panchayat


दहेज का सामान वापस लेकर हुआ निपटारा
उत्तर प्रदेश के संभल में शादी समारोह के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी चर्चा चहुं ओर हो रही है. यहां एक युवती की बारात आई थी. बाराती खाने पीने में लगे थे. स्टेज पर जयमाल हो रहा था. दोनों पक्ष के लोग खुश थे. इतने में दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन नाराज हो गई और वह ना केवल स्टेज छोड़ कर चली गई, बल्कि फेरे लेने से भी इंकार कर दिया.
इससे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया. स्थिति यहां तक आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के बीच पंचायत कर गुरुवार की दोपहर मामले का निपटारा किया गया. मामला ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को एक युवती की शादी होनी थी. समय पर बारात पहुंच गई. रस्म और दावत का दौर जारी था. स्टेज पर जयमाल हो रहा था. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाल डाला.
इतने में दूल्हे ने अचानक से दुल्हन को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन खफा हो गई. वह तुरंत स्टेज से उतरकर कमरे में चली गई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने दुल्हन को खूब समझाया. लेकिन दूल्हे पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसने शादी से ही इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से इस आयोजन में हुए सारे खर्चे की डिमांड कर दी.
ये भी पढ़ें
भुगतान नहीं करने पर पुलिस भी बुला ली गई. फिर पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. गुरुवार की दोपहर तक चली इस बातचीत के बाद दहेज में दी गई नगदी से लेकर अन्य सामान तक वापस हुआ. इसके बाद मामले का निस्तारण किया गया.