बाइक की जगह स्कूटी देख बौखलाया पति, उठाई तेजाब की बोतल, फिर… पत्नी ने पुलिस को सुनाई हैवानियत की दास्तां


दहेज के लिए पत्नी से मारपीट का मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां शादी में बुलेट न मिलने की वजह से महिला को उसका पति और ससुराल वाले परेशान करते हैं. महिला के ससुराल वाले उससे पैसों की मांग करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसके ऊपर तेजाब डालने की कोशिश की है.
महिला किला थाना के जखीरा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका नाम रोशन है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे दहेज में उसके पिता ने स्कूटी दी थी, लेकिन पति को बुलेट चाहिए थी. इसलिए बुलेट की जगह स्कूटी मिलने पर नाराज होकर उसके पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उस पर तेजाब डालने की कोशिश की है. महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बुलेट और 2 लाख की मांग
महिला ने बरेली के एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया. पीड़िता रोशन ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह महफूज से हुआ था. निकाह में उसके पिता ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे. दहेज में एक स्कूटी भी दी गई थी, लेकिन शादी के बाद से ही महफूज और उसके परिवार वाले बुलेट और दो लाख रुपये की मांग करने लगे.
तेजाब डालने की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि 26 अप्रैल को महफूज ने दोबारा बुलेट और पैसों की मांग की, जब उसने इनकार किया तो महफूज ने अपनी बहनों और बहनोई के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर उस पर तेजाब डालने की कोशिश की. रोशन किसी तरह जान बचाकर अपने मायके पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी.
एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य ने किला थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने पति महफूज,उसकी दो बहनों और बहनोई के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.