खेल

three players might go most expensive in wpl auction 2025 sneh rana heather knight rcb mi womens premier league auction

WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की सूची 7 दिसंबर को जारी कर दी गई थी. इस आगामी ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिनमें 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 3 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. बताते चलें कि नीलामी 15 दिसंबर को होनी है, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि ऑक्शन में कौन से 3 खिलाड़ी सबसे महंगे बिक सकते हैं.

1. हीथर नाइट

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट भी WPL 2025 ऑक्शन में चर्चा का केंद्र बन सकती हैं. उन्होंने पिछले साल का ऑक्शन मिस कर दिया था, लेकिन इस बार वापसी कर रही हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. डब्लूपीएल में वो RCB के लिए खेल चुकी हैं और अब तक 8 मैचों में 135 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी लिए हैं. वहीं कप्तानी का अनुभव उन्हें नीलामी में बहुत ऊंची बोली दिला सकता है.

2. स्नेह राणा

भारत की टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्नेह राणा WPL में पहले दो सीजन गुजरात जायंट्स के लिए खेल रही थीं. उनके लिए अब तक महिला प्रीमियर लीग का सफर कतई अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 12 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाई हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये होगा. खैर नीलामी से पहले चाहे गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया हो, लेकिन वो भारत के लिए अब तक 56 मैचों में 76 विकेट लेने के अलावा 402 रन भी बना चुकी हैं.

3. डिएंड्रा डॉटिन

वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन अब तक महिला प्रीमियर लीग में नहीं खेली हैं. उन्होंने आगामी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर सेट किया है. वो अपने 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2,817 रन बनाने के अलावा 67 विकेट भी ले चुकी हैं. डॉटिन दुनिया की अन्य फ्रैंचाइजी लीगों में लगातार खेलती रही हैं और विश्व की टॉप टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं. उनपर करोड़ों में बोली लगना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni: एमएस धोनी के पास आज भी है वो पुरानी-खटारा कार, फरारी-मर्सेडीज से भी ज्यादा पसंद?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button