उत्तर प्रदेशभारत

बदायूं: बेटे ने पिता के सीने पर दागी 2 गोलियां, हत्या के बाद मौके से हुआ फरार | Budaun Murder Son killed father firring death ran away

बदायूं: बेटे ने पिता के सीने पर दागी 2 गोलियां, हत्या के बाद मौके से हुआ फरार

हत्या के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोग

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उघैती थाना क्षेत्र के सराय बरौलिया गांव में एक युवक ने अपने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक ने पिता के सीने पर दो गोलियां दाग दीं. इसके बाद हत्यारा बेटा घटना स्थल से फरार हो गया. इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश कर रही है.

सराय बरौलिया गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सुभाष शर्मा रविवार सुबह करीब 12 बजे अपने घर से खाना खाकर ट्यूबवेल पर जा रहे थे. वह अपने गन्ने की खेत की मेड़ पर पहुंचे थे. तभी ट्यूबवेल पर बाइक लेकर पहुंचे उनके बेटे सचिन ने तमंचा निकालकर पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि उसने पिता के सीने पर दो गोलियां मारीं हैं. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी बेटा बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.

आए दिन पिता से करता था मारपीट

बता दें कि सुभाष शर्मा अपने बेटे सचिन और पत्नी सरोज से अलग चाचा के पास रह रहे थे. सचिन आए दिन उनके साथ मारपीट करता था. सुभाष काफी समय से बीमार भी थे. कुछ दिन बरेली के एक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे. वह रविवार सुबह खाना और दवा खाकर आराम करने ट्यूबवेल पर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई.

हत्या की वजह का पता लगा रही पुलिस

इसकी सूचना पर सीओ चंद्रपाल और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस हत्या के सभी एंगलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला, फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में की वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button