विश्व

Lufthansa Flight Dealyed In Germany Due To IT Problem Company Share Also Down

Lufthansa: जर्मनी के फ्लाईट लुफ्थांसा में आईटी के एक गलती हुई, जिसकी वजह से दुनिया भर में लुफ्थांसा एयरलाइंस में बड़े पैमाने पर उड़ान में देरी हुई. हालांकि अभी तक गलती के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि पूरे ग्रुप के आईटी सिस्टम में प्रॉब्लम हुई है. जर्मनी के कई एयरपोर्ट से तस्वीरों और वीडियो आयी है, जिसमें साफ तौर पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. इस दौरान हजारों की संख्या में यात्री चेक-इन के लिए इंतजार कर रहे हैं. IT में आई दिक्कत की वजह से लुफ्थांसा के शेयर में 1.2 फीसदी की गिरावट भी दर्ज कि गयी है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button