Raj Kundra Suprise Visit To UT 69 Movie Show Fans Give Standing Ovation Video Viral

Raj Kundra Viral Video: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म यूटी 69 को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में इस शुक्रवार 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फिल्म के बारे में दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए राज कुंद्रा सीधा सिनेमाघर ही पहुंच गए.
थिएटर पहुंचे राज कुंद्रा
इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि कैसे राज कुंद्रा को देखते ही दर्शकों की भीड़ लग गई. सभी लोग उनके साथ एक फोटो खिचनामा चाह रहे हैं.
हाथ जोड़कर फैंस का किया शुक्रिया अदा
वहीं राज कुंद्रा ने उन सभी लोगों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया, दो उनकी ये फिल्म देखने आए थे. इस दौरान कई लोगों ने उनके फिल्म की तारीफ भी की. किसी एक शख्स ने कहा कि ‘भाई बहुत अच्छी पिक्चर है.’इतना ही नहीं, लोगों ने राज कुंद्रा को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
फिल्म के जरिए राज कुंद्रा ने किए कई खुलासे
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि जेल के अंदर सेलेब्स को क्या-क्या सहना पड़ता है और वहां की जिंदगी कैसी होती है.वहीं इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा ने कई खुलासे भी किए हैं. हर हफ्ते शिल्पा शेट्टी अपने पति को खत भी लिखा करती थीं. लेटर में शिल्पा अपने शूटिंग और बच्चों के बारे में बताया करती थीं. वहीं जेल के अंदर रहने के बाद राज कुंद्रा वीगन से नॉन वेजिटेरियन बन गए.
ओपनिंग डे की कमाई
वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘यूटी 69’ ने रिलीज के पहले दिन महज 10 लाख का कारोबार किया है.