फर्रुखाबाद: जेल में बसपा नेता, भाई फरार… पुलिस ने कुर्क की 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति | UP Farrukhabad BSP Leader Anupam Dubey in jail 158 crores seized stwn


20 साल बाद महिला को जबरन कब्जा किया गया मकान वापस देते पुलिस प्रशासन के अधिकारी
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी नेता अनुपम दुबे की करीब 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति की कुर्क कर ली है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को 20 साल बाद उसका घर उसे वापस सौंपा जिसे अनुपम के भाई अनुराग ने बंदूक की दम पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन के मुताबिक अभी और भी मकान हैं जिन पर से कब्जा वापस लेना है. पुलिस ने अनुपम की और भी संपत्तियां कुर्क की हैं.
दरअसल बसपा नेता अनुपम दुबे खुद एक जीआरपी हत्याकांड के मामले में मथुरा जेल में आजीवन कारावास काट रहे हैं. इससे पहले अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे ने बंदूक की नोक पर कई मकानों और दुकानों पर कब्जा कर लिया था. अनुराग ने बताया कि पुलिस और प्रशासन इस तरह की कब्जा की हुई प्रॉपर्टी को एक-एक करके कब्जे में लेने में लगे हुए हैं. अनुराग पुलिस ने रविवार को दुबे भाइयों को करीब 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी.
बता दें कि अनुपम दुबे मथुरा जेल में बंद है और उसका छोटा भाई अनुराग फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस ने अनुराग को पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम रखा हुआ है. अनुराग की पुलिस को पहले ही जानलेवा हमला, अपहरण, धोखा धड़ी और गैंगस्टर जैसे मामलों में तलाश है. अनुराग दुबे पर कई मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्री शीटर है. पुलिस फिलहाल इनकी कब्जा की हुई जमीन को कुर्क करने के बाद असली मालिकों कों देने का काम कर रही है.
और भी संपत्ति लिस्ट में
प्रशासन की टीम फर्रुखाबाद पहुंची जहां पर कई संपत्तियों को सीज करने का काम जारी रहा. अभी तक कुल मिलाकर 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. प्रशासन ने इस दौरान गरीब महिला सोनकली को बुलाया और उसका 20 साल पहले छीना गया मकान उसे वापस दे दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 6 दुकानों को कुर्क किया गया है जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 67 लाख रुपये हैं. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रद्धा पांडे, सीओ मोहमदाबाद, सीओ सिटी और अन्य तीन थानों की फोर्स मौजूद रही.
रिपोर्ट- शिव कुमार मिश्रा/फर्रुखाबाद