खेल

IPL 2023 Net Bowlers Fee In IPL Advantages Here Know Complete Details

IPL Net Bowlers Fee: शुक्रवार से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होगी. इस टूर्नामेंट के लिए तकरीबन सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा सारी टीमों ने अपने-अपने होम टाउन में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है. इस ट्रेनिंग कैंप के लिए नेट बॉलर्स को बुलाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नेट बॉलर्स की फीस कितनी होती है?

आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितने पैसे मिलते हैं?

दरअसल, कोरोना काल से पहले तक नेट बॉलर्स को पैसे मिलते थे. आईपीएल टीमें पैसे खर्च कर नेट बॉलर्स को बुलाती थी. उस वक्त नेट बॉलर्स को एक सीजन के तकरीबन 5 लाख रूपए मिलते थे. आईपीएल के अलावा भारतीय टीम में भी ऐसा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आईपीएल टीमें जिस शहर में मैच खेलने जाती है, उस शहर के नेट बॉलर्स से काम चला लेती हैं. हालांकि, आईपीएल टीमें नेट बॉलर्स को साथ रखने के अलावा खाने-पीने और होटल खर्च तक देती हैं. आईपीएल में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले नेट बॉलर्स थे, लेकिन बाद में वह टीम का हिस्सा बन गए.

अगर पैसे नहीं मिलते तो फिर नेट बॉलर बनने के क्या हैं फायदे?

बताते चलें कि कोई स्पोर्ट्स एकेडमी अपनी तरफ से नेट बॉलर्स मुहैया कराता है या फिर वह खिलाड़ी खुद नेट बॉलर बने, उसे फीस के तौर पर पैसे नहीं मिलते हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वह गेंदबाज नेट बॉलर के तौर पर अपना टैलेंट दिखा सके. इससे आगे चलकर उस खिलाड़ी के मौके बनते हैं. उदाहरण के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पहले टीम के साथ बतौर नेट बॉलर थे, लेकिन बाद में वह इस टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे. यहीं नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी!, अब यूएई या कतर में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button