यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा स्पाइडर मैन, बताई ये वजह… Viral Video – Hindi News | Spider Man UP Police recruitment exam Lucknow Lakhimpur Kheri centre viral video stwn


स्पाइडर मैन पहुंचा यूपी पुलिस में भर्ती होने
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या स्टंट नहीं करते ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भी देखने मिला. जहां लखनऊ से पुलिस की परीक्षा देने के लिए एक अभ्यर्थी लखीमपुर खीरी पहुंचे. अभ्यर्थी फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं क्योंकि अभ्यर्थी यहां मार्वल सुपरहीरो स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहन कर बाजार में निकल पड़े. लोगों ने उनसे पूछताछ की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद नेटिजन्स कई तरह के कमेंट्स उनके वीडियोज पर कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी का है. जहां पर पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान लखनऊ के आदर्श पांडे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने. उन्होंने भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा था. 30 अगस्त को उनका एग्जाम था लेकिन वह एक दिन पहले ही लखीमपुर खीरी पहुंच गए. आदर्श सोशल मीडिया के लिए वीडियोज बनाते हैं. इसलिए वह स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में पूरे शहर में घूमने लगे.
लखीमपुर खीरी की सड़कों पर यह पहली बार था कि कोई सुपर हीरो की कॉस्ट्यूम पहनकर इतना सहज होकर घूम रहा है. लोगों ने जब आदर्श यानी स्पाइडर मैन को देखा तो वह उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे. आदर्श पांडे ने उन सभी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई और खुद भी अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करते रहे.
लखनऊ के रहने वाले ये भाई साहब लखीमपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुँचे हैं।
भाई, तुमको भी शुभकामनाएं💐#UPPoliceExam #UPPolice #Spiderman pic.twitter.com/yC9hiZ71Qc
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 31, 2024
आदर्श का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि 1 मिनट 8 सेकंड का है. इसमें लखीमपुर खीरी का ही कोई शख्स आदर्श से बात कर रहा है और पूछ रहा है कि वह लखीमपुर में क्या कर रहे हैं. इस पर आदर्श जवाब देते हैं कि वह पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए हैं. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर के लोगों को बहुत अच्छा बताया और कहा कि उनके वीडियो शूट कराने में लोगों ने काफी मदद की. बाद में उन्होंने बताया कि उनका 3 से 5 बजे तक एग्जाम है और वह फिर एग्जाम देने चले गए.
पुलिस, सेना और डॉक्टर हैं हीरो
स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में वायरल हुए आदर्श पांडे ने कहा कि वह स्पाइडर मैन बनकर एग्जाम देने के लिए नहीं गए थे वहां वे सादा कपड़ों में गए थे. परीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि उनका पेपर न बहुत अच्छा गया है न तो बहुत बुरा. फिर भी वह चाहते हैं कि उनका एग्जाम निकल जाए. आदर्श ने यह भी कहा कि सुपर हीरो केवल मूवीज में ही होते हैं असल जिंगदी में तो पुलिस और सेना के जवान और डॉक्टर ही हीरो हैं.