सीट शेयरिंग पर डील से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स, अखिलेश ने चुनाव में उतारे 16 चेहरे | SP Lok sabha candidate first list Dimple Akshay Dharmendra Congress seat sharing India alliance


समाजवादी पार्टी ने जारी की सूची.
उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है और इस तरह से अब सीट शेयरिंग की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस बात से बेहद नाराज चल रहे थे कि कांग्रेस के पास उन्होंने लिस्ट दे दी थी कि किन-किन सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है.उन्होंने यह भी कह दिया था कि हम कांग्रेस पार्टी के लिए 11 सीट छोड़ रहे हैं तो अगर कांग्रेस की तरफ से वैसा कोई ग्रीन सिग्नल और सीटों के शेयरिंग पर बातचीत नहीं हुई तो उन्होंने एकतरफा ढंग से 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
जिन 16 सीटों उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. वह समाजवादी पार्टी के लिए कैटेगरी वन की सीट हैं, जिसमें डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल हैं और यह अखिलेश के परिवार के ही लोग हैं.
ये भी पढ़ें
पहली लिस्ट में वह सभी उम्मीदवार हैं, जोकि हर लोकसभा के लिए बैठक बुलाई जा रही थी तो इन लोगों को पहले ही तय कर दिया गया था कि आप चुनाव लड़ने के लिए क्या दिया था कि आप चुनाव लड़ेंगे और आप जाकर अपने इलाके में तैयारी कीजिए.
सपा ने 16 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 30, 2024
उन्नाव से अनु टंडन, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा और गौरखपुर से काजल निसाद का नाम है. हालांकि इसमें कुछ ऐसी भी सीट है, जिसपर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही थी. लखीमपुर खीरी की सीट से उत्कर्ष वर्मा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस वहां से सपा से आए रवि वर्मा के लिए टिकट मांग रही थी.
इस लिस्ट को देखकर यह लगता है कि सपा ने एकतरफा ऐलान कर दिया है और उन्होंने सीट शेयरिंग पर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस के पाले में गेंद डाल दी है. बता दें कि इसके पहले कांग्रेस और सपा के बीच बैठक हुई थी, लेकिन बैठक के बावजूद अभी तक सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था.
सपा की ओर जारी लिस्ट में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुर से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फरुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
राज्य की कुल 80 सीटों में से सपा ने कांग्रेस को 11 और आरएलडी को 7 सीटें देने की बात कही थी और सीटों को बंटवारे के मुद्दे पर भी उनकी आपस की बात अभी अटकी है.