प्राइवेट हॉस्पिटल में हाथापाई करने पर भाजपा नेता समेत 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज | Azamgarh FIR registered against more than 12 people for assault near a private hospital-stwam


प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर हाथापाई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्राइवेट अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है. लक्षिरामपुर के पास हड्ड़ी के एक अस्पताल की गुंडई उस वक्त सामने आई, अस्पताल के सामने से अंकुर सिंह नाम के युवक अपनी कार लेकर जा रहा था कि तभी अचानक अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने कार चालक को एक्सीडेंट की बात कहकर उससे जबरन मारपीट की.
अस्पताल के सामने इलाज के बजाय लोग एक दूसरे की हड्डियों को तोड़ने के लिए इतने सक्रिय हो गए बात पुलिस थाने तक पहुंच गई. मारपीट को देखकर उसे शांत कराने के लिए मौके पर डॉक्टर और भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी व उनके बाउंसर ने भी बीच-बचाव किया.
मामला यहीं तक नहीं थमा, शांत कराने के लिए आए लोगों के बाउंसर के बीच भी हाथापाई होने लगी. इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचने के बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. इसमें भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
मनीष त्रिपाठी की तरफ से भी दर्ज किया गया मुकदमा
बाद में आरोपी भाजपा नेता डॉ मनीष त्रिपाठी के पक्ष से थाने में एक तहरीर दी गई और क्रॉस मुकदमा लिखवाने में भाजपा नेता ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने मीडिया में बताया कि वादी अंकुर सिंह निवासी लछीरामपुर थाना कोतवाली की तहरीर पर डॉ मनीष त्रिपाठी व के अलावा 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 207 बटा 24 धारा 34, 323, 504, 506 का दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के हेमंत पांडे के तरफ से भी अंकुर सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमें कुछ लोगों को मेडिकल के लिए भेजा गया है मेडिकल के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एक मामले को लेकर गुंडागर्दी और मारपीट के बाद प्रशासन ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्ट- अवनीश उपाध्याय