मनोरंजन

Lok sabha election 2024 amitabh bachchan jaya bachchan aishwarya rai casted their vote

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. सुबह से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और उन्होंने मतदान किया. इसी क्रम में आज महाराष्ट्र में भी वोटिंग थी, तो ऐसे में बी-टाउन के सितारे कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी दिखाई. बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना वोट डाल दिया है. अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी पोलिंग बूथ पर नजर आईं. 

अमिताभ बच्चन ने की वोटिंग 
वोटिंग के लिए अमिताभ बच्चन व्हाइट कुर्ता और लाइट येलो कलर की नेहरु जैकेट में पहुंचे थे. वोट डालने के बाद वह अपनी पत्नी जया बच्चन का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ से बाहर निकल गए. अमिताभ बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वोटिंग के बाद बाहर निकलकर कैमरे के सामने पोज देती दिखीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट और जींस कैरी की थी. ऐश्वर्या के हाथ में प्लास्टर भी नजर आ रहा था. 

इन सितारों ने डाला वोट
मुंबई में सुबह से पोलिंग बूथों पर सितारे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. सुबह से अब तक शाहरुख ने परिवार समेत, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, संजय दत्त, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, अर्जुन रामपाल, श्रिया सरन, अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, आमिर खान, चंकी पांडे, अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने वोटिंग की. 

Lok Sabha Election 2024: अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन संग डाला वोट, पोलिंग बूथ पर ऐश्वर्या राय भी आईं नजर

इस फिल्म में दिखेंगे अमिताभ
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द प्रभास के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. वहीं ऐश्वर्या राय की बात करें तो वह हाल ही में वह कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटी हैं. ऐश्वर्या के साथ कान्स में उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं थीं.

यह भी पढ़ें: Mumbai Lok Sabha Elections 2024: शाहरुख खान ने डाला वोट, पूरी फैमिली संग पोलिंग बूथ पहुंचे सुपरस्टार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button