उत्तर प्रदेशभारत

प्रयागराज: नकली नोट छापने वाला मदरसा सील, जामिया हबीबिया पर योगी सरकार का एक्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसे को सील कर दिया गया है. मदरसे के अंदर नकली नोट छापने का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया. बताया जा रहा है कि मदसरे को सील करने के दौरान 1 लाख 30 हजार नकली नोट बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रयागराज के अतरसुइया स्थित इस मदरसे में नकली नोट छापने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की टीम ने मदरसे में छापा मारा था.इस दौरान वहां के कर्मचारियों और पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ भी की थी. हालांकि हालांकि इस पूछताछ में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई थी.

नोट छापने की मशीन और किताबें बरामद

इस दौरान मदरसे से नकली नोट छापने की मशीन के साथ ही कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली थीं. इन किताबों में आरएसएस के खिलाफ बातें लिखी हैं. ये किताबें महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुशर्रफ द्वारा लिखी गई थीं. उन्होंने मुंबई 26/11 को लेकर भी कई आपत्तिजनक किताबें लिखी थीं. किताबों में मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस जैसी तमाम आतंकी घटनाओं के बारे में बताया गया है, साथ ही आरएसएस को एक आंतकी संगठन बताया गया है.

ये भी पढ़ें

मदरसे को किया गया सील

इसके साथ ही पुलिस ने मदरसे के कर्मचारियों और वहां पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ की थी. हालांकि इस पूछताछ में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. बुधवार को आईबी की टीम जामिया हबीबिया पहुंची थी. जिसके बाद बिना मान्यता लिए अवैध रूप से चल रहे इस मदरसे को खाली कराकर सील कर दिया गया. वहीं मदरसे से फंडिंग की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button