उत्तर प्रदेशभारत

पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, 5 दिन पहले एक ने दी थी जान

पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, 5 दिन पहले एक ने दी थी जान

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एक बीए एलएलबी की छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. छात्रा अवसाद के आकर लॉ डिपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत पर गई थी. कथित तौर पर वह कूदकर आत्महत्या करने वाली थी, लेकिन अन्य छात्रों ने उसे देखा और समय रहते पकड़कर नीचे उतार लिया. हालांकि छात्रा चौथी मंजिल की छत पर क्यों गई थी, उसे क्या दिक्कत थी, इन सबके बारे में उसने कुछ नहीं बोला. फिलहाल, विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा परिजनों को बुलाकर छात्रा को सौंपते हुए घर भेज दिया गया.

दरअसल, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब किसी स्टूडेंट ने बताया कि एक छात्रा डिपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जाकर खड़ी है. वह काफी दुखी लग रही है. इस पर साथ पढ़ने वाले कुछ छात्र-छात्रा जब चौथी मंजिल पर जाकर देखे तो छात्रा खड़ी थी. उससे जब पूछा गया कि वह सबसे ऊपरी मंजिल की छत पर क्यों आई है तो उसने कुछ नहीं बोला.

हालांकि वह किसी बात से दुखी लग रही थी. छात्र-छात्राओं ने बिना देरी किए किसी तरह छात्रा को पकड़कर नीचे उतारा. छात्रा का बीए एलएलबी फाइनल ईयर है. कयास लगाया जा रहा है कि छात्रा अवसाद में आकर छत से कूदकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ही डिपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत पर गई थी. चूंकि गर्मी की कड़ी धूप में वहां पर किसी के जाने का कोई औचित्य ही नहीं है.

विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई सूचना

छात्रा को चौथी मंजिल की छत से नीचे उतारने के साथ ही छात्रों द्वारा तत्काल इसके बारे में विश्व विद्यालय प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही चीफ प्राक्टर और चीफ वार्डेन जाह्नवी श्रीवास्तव ने पहुंचकर छात्रा से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने किसी से कोई बात नहीं की. इसके बाद छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई.

परिजनों को बुलाकर छात्रा को भेजा गया घर

लॉ डिपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत पर जाने वाली छात्रा ने पूछताछ में जब कुछ नहीं बोला तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना देकर तत्काल बुलाया गया. विश्वविद्यालय पहुंची छात्रा की मां और बहन ने भी जब छात्रा से छत पर जाने की वजह पूछी तो उनसे उन्हें भी कुछ नहीं बताया. हालांकि, इसके बाद छात्रा को उसकी मां और बहन को सौंपते हुए घर भेज दिया गया.

पांच दिन पूर्व MSC की छात्रा ने किया था सुसाइड

बता दें कि पांच दिन पूर्व पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास में MSC बायोटेक फाइनल ईयर की छात्रा शिवांगी मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. विश्वविद्यालय परिसर में तभी से डर का माहौल बन गया. शिवांगी के सुसाइड की खबर सुनने के बाद विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को लेकर उनके अभिभावक भी काफी डरे हैं. हालांकि, सोमवार को फिर से बीए एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा द्वारा डिपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छात्र पर जाना चिंताजनक बताया जा रहा है. छात्रों के अनुसार, छात्रा वहां से कूदकर आत्महत्या करने के लिए चौथी मंजिल की छत पर गई थी.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी क्या बोले?

इस संबंध में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. मनोज मिश्र ने टीवी9 से कहा कि आज दोपहर लॉ डिपार्टमेंट में चौथी मंजिल की छत पर बीए एलएलबी की एक फाइनल ईयर की छात्रा चली गई थी. कुछ छात्र-छात्राओं ने उसे वहां अकेले जाते देखा इसके बाद उसे किसी तरह पकड़कर नीचे लाए. चौथी मंजिल की छत पर बच्चों के जाने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि, छात्रा वहां क्यों गई थी, इसके बारे में उसने अभी तक किसी को कुछ नहीं बताया है. फिलहाल, परिजनों को बुलाकर छात्रा को घर भेज दिया गया है. छात्रा कुछ परेशान लग रही थी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button