उत्तर प्रदेशभारत

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटा नाशपाती भरा पिकअफ, मदद को आए लोग और मच गई लूट

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटा नाशपाती भरा पिकअफ, मदद को आए लोग और मच गई लूट

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटा नाशपाती से भरा ट्रक

गर्मी के दिनों में नाशपाती लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ ही स्वाद के मामले में भी काफी लुभाता है. ऐसे में अगर यह नाशपाती कहीं भी फ्री में मिले तो लूट मचना संभव ही है. ऐसे ही कुछ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब नाशपाती से भरा ट्रक अचानक से पलट गया. इस बात की जानकारी होते ही आसपास के गांव वालों में नाशपाती लूटने की होड़ मच गई.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जाता है. इसके निर्माण हो जाने से आम लोगों के साथ-साथ कमर्शियल गाड़ियों का भी बहुत फायदा हो रहा है. हालांकि, इस हाईवे से आए दिन सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आते रहते हैं और ऐसा ही कुछ वक्त उस समय हुआ जब बाराबंकी से एक पिकअप में नाशपाती लादकर ड्राइवर समेत तीन लोग बिहार के आरा जिले जा रहे थे.

नाशपाती लूटने की मची होड़

इस बीच गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. पिकअप पलटते ही उसमें रखा हुआ नाशपाती सड़कों पर बिखर गया. जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से पिकअप को सीधा कराया. वहीं इस घटना की जानकारी होने ही आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और इस दौरान उन लोगों में नाशपाती लूटने की होड़ मच गई.

एक कुंटल नाशपाती ले गए गांव वाले

इस तरह से देखते-देखते सड़क पर बिखरे हुए नाशपाती में से करीब एक कुंटल से ऊपर स्थानीय ग्रामीण अपने साथ लेकर चले गए. पिकप में सवार अर्पण ने बताया कि वह बाराबंकी जनपद से अपने तीन साथियों के साथ पिकअप में करीब 32 क्विंटल नाशपाती लादकर बिहार के आरा जनपद जा रहे थे, लेकिन सुबह-सुबह जैसे ही वह इस स्थान पर पहुंचे. अचानक से उनकी गाड़ी और नियंत्रित हो गई और पलट गई.

नहीं आई किसी को गंभीर चोट

नाशपाती से लदी गाड़ी के पलटने की जानकारी पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए, पहले तो उन लोगों ने गाड़ी को सीधा कराया और फिर नाशपाती को दो-दो, चार-चार कर अपने साथ लेकर चले गए, जिसे चाह कर हम लोग नहीं रोक पाए. पिकअप पलटने के दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button