पुलिस की दबंगई! घर में घुसे बेटी-पत्नी के सामने अधेड़ से मारपीट, फिर ले गए थाने

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित ने बताया कि थाने की टीम थानाध्यक्ष हर्ष नारायण तिवारी के साथ उनके घर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष ने शराब के नशे में गाली-गलौच की साथ ही उनकी चोटी पकड़कर घसीटा. वहीं पीड़ित की पत्नी और बच्चों के साथ भी बत्तमीजी की.
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित सरयू खूर गांव निवासी भोलानाथ पांडे ने थानाध्यक्ष हर्ष नारायण तिवारी समेत पुलिसकर्मियों पर पिटाई और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है. 1 मई की रात शराब के नशे में धुत थानाध्यक्ष व पुलिस टीम जबरन घर में घुसी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनका गला दबाया गया, सिर की चोटी पकड़कर घसीटा गया.
बेटी- पत्नी को भी पीटा
जब पत्नी व 7 साल की बेटी बीच-बचाव को आई, तो उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया गया. सूचना पर उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद पुलिस ने उल्टा भोलानाथ को हिरासत में ले लिया. सुबह ग्रामीणों के दबाव में थाना प्रभारी ने गलती स्वीकार कर छोड़ तो दिया, लेकिन कार्रवाई से इनकार किया.
सीएचसी मिल्कीपुर की मेडिकल रिपोर्ट में पिटाई की पुष्टि हुई, इसके बाद एसआई को लाइन हाजिर किया गया. वहीं जब सपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाया, तब जाकर थानाध्यक्ष तिवारी को भी लाइन हाजिर किया गया, जबकि अन्य आरोपी अब भी पद पर कायम हैं.
गांव में भारी आक्रोश
घटना के विरोध में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी पीड़ित के गांव पहुंचे. रोते हुए भोलानाथ ने बताया कि पुलिस ने उनकी इज्जत को मिट्टी में मिला दिया. वहीं मूंछ व शिखा उखाड़ने की कोशिश से मामला ब्राह्मण उत्पीड़न का रंग ले चुका है. गांव में भारी आक्रोश है, पर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.