उत्तर प्रदेशभारत

पुलिस की गिरफ्त से भागा, अब कोर्ट में सरेंडर… कुख्यात शाहिद पिच्चा को क्या सता रहा था एनकाउंट का डर? | criminal Shahid Piccha surrendered in front of court-stwam

पुलिस की गिरफ्त से भागा, अब कोर्ट में सरेंडर... कुख्यात शाहिद पिच्चा को क्या सता रहा था एनकाउंट का डर?

शाहिद पिच्चा ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस की नजरों में धूल झोंककर भागने वाला गैंगेस्टर शाहिद पिच्चा ने अदालत के समाने समर्पण कर दिया है. कानपुर क्राइम ब्रांच ने शिकायत की थी कि शाहिद पिच्चा चमनगंज थाने की लोकल पुलिस की मदद से वहां से भाग गया. कानपुर पुलिस उसे खोजती रही लेकिन उसने एनकाउंटर के डर से खुद को अदालत के सामने पेश कर दिया.

गैंगेस्टर क्राइम ब्रांच की नजरों से पहले बच गया. फिर उसने मौका देखते ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. क्राइम ब्रांच गैंगेस्टर ने कमिश्नर के पास शिकायत की थी कि यह शाहिद पिच्चर लोकल पुलिस की मदद से भाग निकला. इसके बाद मामले की जांच उच्च अधिकारी कर रहे थे इस बीच गैंगस्टर शाहिद पर 25000 का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया था.

किस मामले में किया सरेंडर?

गैंगेस्टर शाहिद पिच्चा के खिलाफ कर्नलगंज थाने में गाली-गलौज के साथ-साथ जान माल की धमकी देने का भी आरोप है. इस मामले में शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था. यह केस 2019 में दर्ज किया गया था, जिसमें शाहिद के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. इसी मामले में शाहिद ने कोर्ट में सरेंडर किया है. शाहिद की ओर से जमानत की अर्जी न दिए जाने के कारण शाहिद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें

बता दें कि चमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्च के खिलाफ कानपुर के अलग-अलग जगहों पर 40 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें से वह गैंगस्टर समेत कई मामलों में फरार चल रहा था. फिलहाल सूत्रों की मानें तो तेज दरार कानपुर पुलिस कमिश्नरी गैंगस्टर की गिरफ्तारी का जल्द ही दावा कर रही थी और इसके लिए उसने नेटवर्क फैला रखा था. फिलहाल कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button