मनोरंजन

पाकिस्तान ने लगाया भारतीय गानों पर बैन, जानें नोटिफिकेशन जारी कर क्या बोला पड़ोसी मुल्क

Indian Song Banned In Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है. एक तरफ जहां भारतीय सरकार ने पाक के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लिए. वहीं अब पाकिस्तान में पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है.

पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें

पाकिस्तान की सरकार ने 1 मई को इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है. जिसमें ये बताया गया की पाक में अब बॉलीवुड गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे. साथ ही ये भी कहा गया कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है.

पाकिस्तान में बजते थे इन सिंगर्स के गाने

पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है. भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर प्रतिदिन बजाया जाता है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है.

‘कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दें’

पीबीए को लिखे पत्र में तरार ने कहा, ‘‘पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है. पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि ‘‘हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.’’

क्या हुआ था पहलगाम में?

बता दें कि पहलगाम बैसरन घाटी में कुछ आतकंवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस घटना करीब 26 लोग मारे गए थे. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. घटना के बाद से ही पूरे देश में काफी रोष देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें – 800 करोड़ी फिल्म देने के बाद अब पापा बनने वाले हैं ये एक्टर, खुद दी है गुड न्यूज़



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button