पहाड़ी राज्यों में बारिश…UP, पंजाब, हरियाणा में लू का अलर्ट, दिल्ली में कब मिलेगी गर्मी से राहत?


दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
इस समय देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल में ही जून वाली गर्मी देखने को मिल रही है. लोगों के पसीने छूट रहे हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा तक में लू चल रही है. दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था. हालांकि आज, 10 अप्रैल को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.
10 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले दो दिन यानी 11 और 12 अप्रैल को यहां के तापमान में और गिरावट होगी. इस दौरान दिल्ली में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है. ऐसे में दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके बाद में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 15 अप्रैल तक दिल्ली का तापमान एक बार से 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा और फिर लू की स्थिति देखने को मिलेगी.
यहां तापमान में आई गिरावट
वहीं जम्मू-कश्मीर, बिहार में अधिकतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और देश के बाकी हिस्सों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. IMD की ओर से 11 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
10 अप्रैल को मध्य प्रदेश और झारखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 10-11 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और 10 से 12 अप्रैल तक उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना है. 10 से 11 अप्रैल को राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
दिल्ली से हरियाणा तक लू चलेगी
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इसके 3 दिन बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. 15 अप्रैल को राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है. आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, केरल में गर्म मौसम रहेगा.