मनोरंजन

singer atif aslam shares daughter halima photos for the first time on her first birthday

Atif Aslam Daughter Halima: फेमस सिंगर आतिफ असलम ने हाल ही में अपनी बेटा हलीमा का चेहरा रिवील किया है. सिंगर की नन्ही प्रिसेंस के बर्थडे के मौके पर आतिफ ने फैंस के साथ अपनी बेटी की झलक शेयर की है. बता दें कि आतिफ असलम और उनकी पत्‍नी सारा भरवाना बीते साल तीसरे बच्चे के पैरेंट्स बने थे. आतिफ की पत्नी ने बीते साल 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया था. आतिफ ने बर्थडे के मौके पर हलीमा की फोटोज शेयर की हैं. 

आतिफ असलम ने रिवील किया बेटी हलीमा का चेहरा

इन तस्वीरों में हलीमा की क्यूटनेस को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. इंस्टाग्राम पर आतिफ ने दो फोटोज शेयर किए हैं. पहली तस्वीर में आतिफ बेटी को गोद में लेकर हलीमा की तरफ प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि बाप और बेटी ने दोनों ने ही वाइट आउटफिट में ट्विनिंग की हुई है. वहीं हलीमा वाइट फ्रॉक में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. 


इसी के साथ आतिफ द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में हलीमा सोफे पर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में दो चोटी के साथ हलीमा पर से हर किसी की नजरें हटना मुश्किल हो रही है. हलीमा का ये क्यूट चेहरा ये प्यारी आंखें हर किसी का दिल जीत रही है. फैंस हलीमा की इन तस्वीरों पर काफी प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

आतिफ के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर हलीमा की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर हलीमा की फोटोज काफी वायरल हो रही है. बता दें कि साल 2013 में आतिफ असलम ने सारा भरवाना से लाहौर में निकाह किया था. वहीं हलीमा के अलावा आतिफ असलम के दो बेटे भी है, जिनका नाम अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है.

 

यह भी पढ़ें: 20 साल पहले ऐसी थी टीवी की ‘तपस्या’, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आपको लग सकता है झटका, देंखे फोटोज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button