उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा में बदमाशों का आतंक, घर में घुस घंटों परिवार को बनाया बंधक; लूटे कैश और गहने – Hindi News | Miscreants holds family hostage in noida looted cash and jewellery stwas

नोएडा में बदमाशों का आतंक, घर में घुस घंटों परिवार को बनाया बंधक; लूटे कैश और गहने

घर के अंदर जांच-पड़ताल करती नोएडा पुलिस.

नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती एन्क्लेव में बुधवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. हथियारों से लैस बदमाशों ने घर के अंदर मौजूद परिवार को बंधक बना लिया. परिवार को बंधन बनाने के बाद बदमाश नकदी और जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है और बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक विनीत ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर गोलगप्पा खाने गया था. जब वापस घर लौटा तो देखा कि मकान की लाइट जल रही थी. शक होने पर उसने बाहर रखे डंडे को अपने हाथ में लिया और अंदर दाखिल हुआ. जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि हथियारबंद बदमाश खड़े हुए थे और गेट भी टूटा हुआ था.

कैश और गहने लूटकर भागे बदमाश

मकान मालिक विनीत के बताया कि बदमाशों ने उसे देखते ही पकड़ लिया और उसके पास रखे 10 हजार रुपए कैश ले लिए. इसके साथ ही उसकी पत्नी की सारी ज्वेलरी ले गए, जिनकी कीमत 5 से 7 लख रुपए है. विनीत ने बताया कि जब बदमाश उसे पकड़ने के लिए दोबारा दौड़े तो वह चिल्लाया और चीखते हुए बाहर आया, तब तक बदमाश दूसरे रास्ते से भाग चुके थे. सभी बदमाशों के पास तमंचा, चाकू था और सभी बदमाश नकाबपोश थे.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

विनीत ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घर की जांच-पड़ताल की गई है. मकान मालिक विनीत ने 10 हजार रुपए कैश और गहने लूटकर ले जाने की बात बताई है. फिलहाल बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. जल्द ही इनको पकड़ लिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button