खेल

India Vs England 4th Warm-up Match Record Stats Rohit Sharma Virat Kohli World Cup 2023

IND vs ENG World Cup 2023 Warm-up Match: विश्व कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड से है. यह मुकाबला शनिवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. अगर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड देखें तो वह प्रभावी रहा है. टीम इंडिया ने 106 में से 57 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी पहले नंबर पर हैं.

भारत का इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 में 29 अक्टूबर को मैच है. यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले वॉर्म-अप मैच का आयोजन हो रहा है. टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच में अपने अहम खिलाड़ियों को उतारेगी. इस मैच से खिलाड़ियों को तैयार होने में मदद मिलेगी. विश्व कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है. 

अगर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो धोनी पहले नंबर पर हैं. धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 35 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली वॉर्म-अप मैच के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. 

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में खेला गया था. भारत ने मेनचेस्टर वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. वहीं इससे पहले लॉर्ड्स वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने इंग्लैंड को द ओवल में जुलाई में ही 10 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर से लंबे वक्त के बाद दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: रोहित-विराट वर्ल्ड कप 2023 में भारत को दिलाएंगे खिताब? इन आंकड़ों ने किया सब साफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button