उत्तर प्रदेशभारत

‘पप्पी तुम समझी नहीं…’ दीवार पर पत्नी के नाम लिखा संदेश और उठाया खौफनाक कदम | Kannauj committed Suicide due to separation from wife wrote suicide note on wall

'पप्पी तुम समझी नहीं...' दीवार पर पत्नी के नाम लिखा संदेश और उठाया खौफनाक कदम

सांकेतिक तस्वीर

पत्नी के विरह को वही समझ सकता है, जिसकी हाल फिलहाल में ही शादी हुई हो. लेकिन कन्नौज में रहने वाले अर्जुन की शादी के तो 8 साल हो गए थे. बावजूद इसके वह एक दिन पत्नी को देखे बिना नहीं रह पाता था. इन आठ सालों में दोनों के बीच कई बार छोटे मोटे विवाद भी हुए, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग थी. गुस्से में पत्नी ने अर्जुन को छोड़ कर बेटे के साथ मायके चली गई. अर्जुन ने कई बार पत्नी से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने फोन बंद कर लिया तो अर्जुन ने भी खौफनाक निर्णय ले लिया.

उसने दीवार पर एक छोटा सा सुसाइड नोट लिखा और वहीं पर फंदे से झूल गया. आपको यह कहानी थोड़ी फिल्मी लग सकती है, लेकिन हकीकत है. मामला कन्नौज के ठठीया थाना क्षेत्र में बहादुर पुर गांव का है. इस गांव में रहने वाले अर्जुन पुत्र लक्ष्मण दोहरे की शादी करीब 8 साल पहले हरदोई की रहने वाली युवती पप्पी के साथ हुई थी. इस शादी के बाद दोनों को बेटा हुआ और परिवार काफी खुशहाल था. इसी बीच दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो गया.

पत्नी ने बंद कर लिया था फोन

इसके चलते दोनों में कहासुनी हुई और अर्जुन की पत्नी ने थोड़ा सामान और बेटे को लेकर मायके चली गई. इधर, पप्पी के वियोग में अर्जुन उदास रहने लगा. पत्नी को मनाने के लिए उसने कई बार उसे फोन भी किया. एक दो बार फोन बेटे ने उठाया, लेकिन उसके फोन स्वीच ऑफ हो गया. इससे अर्जुन और परेशान हो गया. इसी परेशानी में उसने दीवार पर अपनी पत्नी के नाम एक संदेश लिखा. इसमें कहा कि ‘पप्पी तुम नहीं मानी तुमने अपने मन की कर ली अब मैं अपनी मां की कर रहा हूं’.

ये भी पढ़ें

दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

इसके बाद उसने उसी कमरे में पंखे फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. इधर, काफी देर तक जब उसके पिता ने देखा कि अर्जुन कमरे से बाहर नहीं निकल रहा है, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. फिर भी कोई हलचल नहीं मिली तो अंदर झांक कर देखा. वहां उसका शव फंटे से लटका हुआ था. इस दृष्य को देखकर पिता ने शोर मचाया और दौड़ कर शव को फंदे से उतारा. हालांकि उस समय तक काफी देर हो चुकी थी.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर, जो भी इस खबर को सुना, हैरान रह गया. लोग सोचने के लिए विवश हो गए कि पत्नी के विरह में कोई अपनी जान कैसे दे सकता है, लेकिन पूरी घटना सामने थी. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button