उत्तर प्रदेशभारत

देवरिया कांड: धराशायी होगा प्रेम यादव का आलीशान घर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस | Deoria incident bulldozer Prem Yadav house administration pasted notice

देवरिया कांड: धराशायी होगा प्रेम यादव का आलीशान घर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस

प्रेम यादव के मकान पर नोटिस लगाते जिला प्रशासन के कर्मचारी

देवरिया में सामूहिक हत्याकांड के बाद अब प्रशासन ने प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन ने मकान पर नोटिस लगा दिया है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह मकान सार्वजनिक भूमि को कब्जा करके बनाया गया है. इससे राजस्व को नुकसान हुआ है. प्रशासन ने इसकी क्षतिपूर्ति के लिए रकम निर्धारित करते हुए प्रेम यादव के परिवार को इसे जमा करने का वक्त दिया है. साथ ही इस भूमि को खाली करने की चेतावनी दी गई है. प्रशासन की ओर से प्रेम यादव के मकान पर लगाया गया नोटिस उनके पिता रामभवन यादव के नाम से जारी किया गया है.

बता दें कि देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो अक्टूबर को प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार में पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इससे पहले सत्यप्रकाश दुबे के परिसर में प्रेम यादव की हत्या हुई थी. इस तरह से छह लोगों की हुई हत्या का यह मामला जिला ही नहीं, पूरा प्रदेश हिल उठा था. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वारदात में घायल होकर जीवन और मृत्यु से जूझ रहे सत्यप्रकाश के बेटे को देखने पहुंचे थे.

इस घटना के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने प्रेम यादव के मकान की जांच कराई. पाया गया कि यह मकान ग्राम सभा की जमीन को कब्जा कर बनाया गया है. यह जमीन राजस्व रिकार्ड में खलिहान के नाम से दर्ज है. लेकिन प्रेम यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ना केवल इसे कब्जा कर लिया, बल्कि इस जमीन पर आलीशान हवेेली खड़ी कर दी.

खबर अपडेट हो रही है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button