उत्तर प्रदेशभारत

दूसरी दुकान से खरीदी Pepsi, दुकानदार ने रॉड और चप्पल से ग्राहक को पीट डाला | pahasu a man buy Pepsi from another shop shopkeeper beats customer with rod and slippers-stwam

दूसरी दुकान से खरीदी Pepsi, दुकानदार ने रॉड और चप्पल से ग्राहक को पीट डाला

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के पहासू के गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गंगागढ़ गांव के एक ग्राहक को दूसरी दुकान से पेप्सी की बोतल लेना महंगा पड़ गया. ग्राहक के दूसरे दुकान से पेप्सी खरीदने पर एक दुकानदार ने उसकी जमकर कुटाई कर दी. ग्राहक को दुकानदार ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. ग्राहक को इतना पीटा कि उसकी आंख फोड़ दी.

दुकानदार को ग्राहक की यह बात बुरी लग गई कि दूसरे दुकानदार के यहां से पेप्सी क्यों खरीद ली. दुकानदार की दादागीरी इतनी बढ़ गई कि उसने ग्राहक को पीटा, जिससे उसके सिर और आंख में गंभीर चोटें आई है. इसी दौरान ग्राहक चिल्लाता रहा बचाओ-बचाओ, लेकिन दुकानदार की ओर से बरसाए जा रहे अंधाधुंध रॉड और जूते चप्पल के बीच किसी ने भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई. गंभीर चोट लगने कारण ग्राहक वहीं गिरकर बेहोश हो गया.

लोहे की रॉड और जूते चप्पल से पीटकर किया घायल

पीड़ित युवक नरेंद्र ने गांव की ही एक दुकान से पेप्सी की बोतल खरीदी. इस बात से कुपित होकर उसी दुकान की सामने एक दुकान के मालिक ने अपने भाई के साथ मिलकर नरेंद्र की खूब पिटाई की. नरेंद्र को पीटने के लिए दुकानदार ने लोहे की रॉड भी इस्तेमाल की. उसे लात-घूंसे, चप्पल और जूते से इतना पीटा कि उसे अधमरा कर दिया.

ये भी पढ़ें

नरेंद्र के शरीर से काफी खून निकल जाने के कारण वह मौके पर बेहोश होकर गिर गया. थोड़ी देर में उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई. नरेंद्र की हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल इलाज के लिए लेकर जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दुकानदार की इस हरकत से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सभी पुलिस थाने में पहुंच गए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button