दिल्ली हरियाणा UP में गर्मी का सितम, बिहार मुंबई में बारिश का अलर्ट… जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल | Rain alert in Bihar Mumbai delhi ncr Haryana rajasthan Weather 14 may Temperature heatwave-stwd


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है. वहीं, सोमवार की दोपहर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भीषण आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है. आंधी-तूफान के चलते मुंबई के घाटकोपर इलाके में पेट्रोल पंप में होर्डिंग गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. 60 से अधिक लोग घायल हो गए. मौसम विभाग ने मुंबई के कई इलाको में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. राजस्थन, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 16 मई (गुरुवार) तक तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इस दौरान लू (Heatwave) चलने की भी संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ में अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस भरा मौसम रहेगा.
ये भी पढ़ें
16 और 17 मई को इन राज्यों में चलेगी भीषण लू
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में तापमान और बढ़ेगा. लोगों को दिन के समय गर्मी से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने चाहिए. इन सभी राज्यों और स्थानों में 16 और 17 मई को लू चलने का भी अनुमान है.
बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों में कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, बेगूसराय, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से यहां दिन का तापमान 42 डिग्री के पार बना हुआ था. वहीं, अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.
इन जिलों में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि सोमवार (13 मई) को राजस्थान के कोटा जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. सोमवार को कोटा में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अधिकतम तापमान 42.8 दर्ज किया गया है. हरियाणा के भिवानी में सोमवार को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Observed Maximum Temperature Dated 13.05.2024 #maximumtemperature #weatherupdate@moesgoi @airnewsalerts @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/Tuvbwvyiai
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 13, 2024
बता दें कि इन दिनों देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी के चपेट में हैं. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन इन राज्यों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं.