खेल

Hardik Pandya May Will Be Miss Match Against New Zealand Injury Update World Cup 2023

Hardik Pandya India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए. हार्दिक मैच में अपना पहला ओवर फेंक रहे थे और इसी दौरान चोटिल हो गए. वे चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला जाएगा.

क्रिकबज़ की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट को मुंबई भेजा जाएगा. यहां स्पेशल डॉक्टर्स इसे चेक करेंगे. इसके बाद ही उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट मिलेगा. पांड्या की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है. वे बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को अपने पहले ओवर की तीन ही गेंदें फेंक पाए. इसके बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया. कोहली ने तीन गेंदें फेंकी. 

चोट के बाद पांड्या मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. फिलहाल स्कैन का रिजल्ट नहीं आ पाया है. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उसे मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह के मुताबिक फैसला लिया जाएगा. भारत का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है. यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. इस मुकाबले में अब एक ही दिन का समय बचा है. पांड्या का एक दिन में फिट होना काफी मुश्किल है. अगर वे फिट नहीं हुए तो इस मैच से बाहर हो जाएंगे. पांड्या बाहर हुए तो किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.

बता दें कि भारत ने अभी तक विश्व कप 2023 में चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान से मैच था. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद बांग्लादेश पर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: विराट कोहली के शतक पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले – ‘अंपायर भी चाहते थे सेंचुरी पूरी हो’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button