खेल

Jasprit Bumrah Is Fully Fit Now He Bowled 10 Overs In Practice Match And May Be Part Of IND Vs IRE Series

Jasprit Bumrah’s Return: भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. लंबे वक़्त से क्रिकेट दूर चल रहे बुमराह अब वापसी के बेहद करीब हैं. बुमराह ने फुल फिटनेस हासिल कर अभ्यास मैच भी खेला. वे बीते कुछ वक़्त से नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे थे. लेकिन अब, बुमराह ने अभ्यास मैच में 10 ओवर डाले. 

बुमराह अपनी फिटनेस के ज़रिए इशारा कर रहे हैं कि वो आयरलैंड दौरे के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं. वहीं आयरलैंड दौरे के बाद खेला जाने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिहाज से बुमराह भारत के लिए बेहद ही अहम हिस्सा हो सकते हैं. 

वहीं बीते शुक्रवार बुमराह ने बेंगलुरु के बाहर अलूर क्रिकेट स्टेडियम पर इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में मुबंई के कुछ बल्लेबाज़ों को 10 ओवर डाले. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह ने अभ्यास मैच के 10 ओवर में सिर्फ 1 ही विकेट लिया और यह विकेट ओपनर अंगकृष रघुवंशी का था, जो 8 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए. 

बुमराह की फिटनेस को देख कायस लगाए जा रहे हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में उनकी वापसी हो सकती है. वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने एक बयान में कहा था कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वो आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर सकते हैं.  

गौरतलब है कि भारतीय टीम के एक और स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रदसिद्ध कृष्णा ने शनिवार को खेले गए मैच में 10 ओवर डाले. प्रसिद्ध भी अपनी बैक इंजरी के चलते हुई सर्जरी के बाद वापस आ रहे हैं. उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बीसीसीआई की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि बुमराह और प्रसिद्ध दोनों ही गेंदबाज़ एनसीए द्वारा कराए जाने वाले कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

LPL 2023: बाबर आजम ने नहीं पहनी भारतीय कंपनी के लोगो की जर्सी, जानिए क्या है वजह?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button