उत्तर प्रदेशभारत

तीन मेट्रो स्टेशन बंद, शहर के अंदर नहीं आने दी जा रही बस चंद्रशेखर के आंदोलन को लेकर लखनऊ में अलर्ट

तीन मेट्रो स्टेशन बंद, शहर के अंदर नहीं आने दी जा रही बस चंद्रशेखर के आंदोलन को लेकर लखनऊ में अलर्ट

भारी पुलिस बल तैनात

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर मथुरा में पथराव हुआ. इसी के खिलाफ आज आजाद समाज पार्टी की ओर से लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया गया. कानून व्यवस्था को लेकर आजाद समाज पार्टी ने अपना बड़ा प्रदर्शन शुरू भी कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजभवन घेराव के लिए निकले हैं. प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हजरतगंज के चारों तरफ कड़ी बैरिकेडिंग कर दी है. ऐसे में राजभवन आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज और बापू भवन सचिवालय तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. पूरे लखनऊ को अलर्ट पर रखा गया है. परिवहन निगम की बसों को अवध बस स्टॉप से वापस किया जा रहा है. गंज के आसपास करीब 3 किलोमीटर एरिया को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा गया है. आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में ही हो रहा है. पुलिस ने कई ASPA नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है.

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

इसके साथ ही हजरतगंज पुलिस ने भी धरपकड़ तेज कर दी है. जिन नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. इनमें जिला संगठन मंत्री सूफियान खान, नगर महासचिव मोहम्मद दाऊद का नाम शामिल है. वहीं बरेली में रविवार को देर रात भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को बरेली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था और लखनऊ जाने के लिए निकले थे.

पुलिस ने पहले ही संभाल लिया मोर्चा

परिवर्तन चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है. चंद्रशेखर आजाद ने परिवर्तन चौक से पैदल मार्च कर राजभवन तक जाने का आह्वान किया था, लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया. किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गई है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चौतरफा बैरिकेडिंग की गई है. प्रदेश में चंद्रशेखर आजाद के साथ पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक और जिलाध्यक्ष अजय भारती समेत कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button