उत्तर प्रदेशभारत

तीन तलाक, हलाला, निकाह…फिर घर से निकाला, पति जेठ करते रहे जुल्म, रो रोकर महिला ने बताया दर्द | Triple Talaq in Bareilly Halala from Dubai on WhatsApp brother in law Police

तीन तलाक, हलाला, निकाह...फिर घर से निकाला, पति-जेठ करते रहे जुल्म, रो-रोकर महिला ने बताया दर्द

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को दुबई में बैठे उसके शौहर ने वाट्सऐप पर तलाक दे दिया. परिवार वालों के हस्तक्षेप से वह दोबारा निकाह करने को राजी तो हुआ, लेकिन इसके लिए जेठ के साथ हलाला कराना पड़ा. मामला इसके बाद ही खराब हुआ. दरअसल हलाला के बाद भी जेठ महिला का यौन शोषण करता रहा. वहीं जब महिला ने इस संबंध में अपने शौहर से शिकायत की तो उसने फिर से तीन बार तलाक- तलाक बोल कर महिला से रिश्ता तोड़ लिया.

अब महिला ने पुलिस में शिकायत दी है. वहीं पुलिस ने भी आरोपी शौहर और जेठ समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले युवक के साथ वह प्यार करती थी. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खायी थी. फिर जब शादी की बात आई तो उसके प्रेमी के घर वाले दहेज में पांच लाख रुपये नगद, एक बुलेट मोटर साइकिल मांगने लगे.

वाट्सऐप पर दिया तलाक

इस मांग को देखते हुए उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके प्रेमी ने अपने प्यार का हवाला देते हुए उसके माता पिता को बरगलाया और एक लाख रूपये लेकर निकाह कर लिया. इसके बाद वह अपने शौहर के घर में आ गई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने बताया कि साल 2021 में उसका शौहर रोजी रोटी के लिए दुबई चला गया. वहां जाते ही उसने बातचीत बंद कर दिया. बातचीत बंद करने को लेकर ही उसने एक दिन पूछा तो आरोपी ने वाट्सऐप मैसेज के जरिए तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया.

ये भी पढ़ें

जेठ के साथ हुआ हलाला

पीड़िता ने उसी समय पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद समझौता हुआ. तय हुआ कि पीड़िता का पहले जेठ के साथ हलाला होगा और उसके बाद आरोपी शौहर दोबारा उससे निकाह करेगा. पीड़िता के मुताबिक इस समझौते के मुताबिक जेठ के साथ हलाला होने और उसके शौहर के साथ दोबारा निकाह होने के बाद भी जेठ उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब भी उसने इसका विरोध किया तो जेठ ने उसके साथ मारपीट की और मुंह बंद रखने को कहा.

दोबारा दिया तीन तलाक

आखिर में उसने अपने शौहर से जेठ की शिकायत की. इस शिकायत पर शौहर भी बिदक गया और उसने दोबारा तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक अब वह किराए के मकान में रह रही है. ससुराल पक्ष के लोग दोबारा हलाला कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन उनके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button