उत्तर प्रदेशभारत

डिलीवरी के वक्त खून रोकने के लिए पेट में भर दिए कपड़े… लगा दिए टांके, सवा साल बाद खुला राज | mathura Quack doctor operated pregnant woman filled stomach cloth-stwma

डिलीवरी के वक्त खून रोकने के लिए पेट में भर दिए कपड़े... लगा दिए टांके, सवा साल बाद खुला राज

डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मथुरा में झोलाछाप डॉक्टर ने हद दर्जे की लापरवाही कर दी. उसने एक गर्भवती महिला का ओपरेशन कर डाला. इस बीच जब ओपरेशन बिगड़ गया तो उसने महिला के पेट में कपड़ा भर कर टांके लगा दिए. 15 महीने तक वह पेट में होने वाले दर्द को सहती रहीं. जब हालत बिगड़ी तो पूरा मामला सामने आया.

पीड़िता जब आरोपी डॉक्टर से शिकायत करने पहुंची तो उसे मामले को रफा-दफा करने के लिए ऑफर दिया गया. जब पीड़ित महिला ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी गई. पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व शासन-प्रशासन से की लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

झोलाछाप ने किया ओपरेशन, बेटी को दिया जन्म

यह घटना थाना हाईवे के उस्फार गांव के रहने वाले सतीश की पत्नी राजवती के साथ घटित हुई. राजवती ने बताया कि वह गर्भवती थी, जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो वह जिला अस्पताल पहुंची. वहां पहले से परिचित झोलाछाप डॉक्टर तोताराम और सहायिका अंजू मौजूद थे. उन्होंने उससे कहा कि वह जिला अस्पताल से अच्छा इलाज और ऑपरेशन उसका कर देंगे. वह राजवती को गांव उस्फार स्थित अपने भानू क्लीनिक पर ले गए. 25 मई 2022 को वहां उसका ऑपरेशन किया गया जिसके बाद राजवती ने बेटी को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें

ओपरेशन बिगड़ा तो पेट में भर दिया कपड़ा

राजवती ने बताया कि करीब 15 माह के बाद 19 अगस्त 2023 को उसके पेट में दर्द हुआ. वह इलाज के लिए फरह के जादौन अस्पताल गई. वहां के डॉक्टर मधुपाल सिंह ने जांच की और राजवती का ऑपरेशन किया. डॉक्टर ने राजवती से पूछा कि पहले कहीं ऑपरेशन कराया था क्या? इस पर राजवती और सतीश ने पूरी घटना बताई. डॉक्टर मधुपाल ने राजवती का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के दौरान वीडियो भी बनाया था.

इस दौरान उन्होंने राजवती के पेट से काफी मात्रा में कपड़ा निकाला था. उन्होंने दोनों को वह वीडियो दिखाई. डॉक्टर ने बताया कि अगर जरा भी देर हो जाती तो राजवती की जान जा सकती थी. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान किसी बिल्ड या नस के कटजाने के कारण जानबूझकर यह कपड़ा पेट में लगाया गया था.

आरोपी झोलाछाप डॉक्टर ने दी जान से मारने की धमकी

जादौन अस्पताल से उपचार के बाद पीड़ित गांव उस्फार स्थित डॉक्टर तोताराम के क्लीनिक पर पहुंचे और उसको पूरी घटना बताई. कुछ समय तक तो वह आनाकानी करता रहा उसके बाद वह पीड़ित को पैसों का लालच देने लगा. जब पीड़ित ने कार्रवाई की बात की तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी. आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. उस समय पीड़ित ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को ही उल्टा धमका दिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button