खेल

team india plane receives water salute at mumbai airport before victory parade at wankhede stadium

Team India Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पहले बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी. वहीं दोपहर करीब 3 बजे भारतीय टीम का प्लेन दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुआ था. करीब शाम साढ़े 5 बजे टीम इंडिया को लेकर आ रही विस्तारा की फ्लाइट नंबर ‘UK1845’ मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस प्लेन को एयरपोर्ट पर खास तरीके से ट्रीट किया गया क्योंकि खिलाड़ियों के बाहर आने से पहले प्लेन को वॉटर सैल्यूट दिया गया. टीम इंडिया के सम्मान में 2 दमकल की गाडियां प्लेन के दोनों तरफ खड़ी होकर पानी की बौछार करती दिखीं. वॉटर सैल्यूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी कमेंट्स में भारतीय टीम के लिए खूब सारा सम्मान दिखा रहे हैं.

क्या होता है वॉटर सैल्यूट?

वॉटर सैल्यूट किसी प्लेन के क्रू मेंबर्स, उसमें बैठे लोग और उस प्लेन के प्रति भी सम्मान दिखाने के लिए दिया जाता है. कोई खास उपलब्धि पाने और कीर्तिमान रचने के लिए वॉटर सैल्यूट के जरिए सम्मान दिखाया जाता है. चूंकि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की उपलब्धि प्राप्त की है, इसलिए टीम के सभी खिलाड़ियों को वॉटर सैल्यूट दिया गया है.

एयरपोर्ट के बाद कहां जाएगी टीम इंडिया?

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद टीम इंडिया को एक बस से मरीन ड्राइव पर ले जाया जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया की विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट से शुरू होनी है. मरीन ड्राइव पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए हैं और वहां जय हिन्द, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं. नरीमन प्वाइंट पहुंचने के बाद भारतीय टीम उस ओपन बस में सवार होगी, जिसमें सवार होकर खिलाड़ी विक्ट्री परेड की शुरुआत करेंगे. उसके बाद खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें:

TEAM INDIA VICTORY PARADE: विक्ट्री परेड की कब और कैसे हुई थी शुरुआत? टीम इंडिया दूसरी बार इतिहास दोहराने को तैयार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button