उत्तर प्रदेशभारत

शादी के बाद दहेज में मांगी स्कॉर्पियो, नहीं दी तो तीन बार बोला तलाक और घर से निकाला | UP Agra triple talaq dowry case in laws harassed woman stwn

शादी के बाद दहेज में मांगी स्कॉर्पियो, नहीं दी तो तीन बार बोला तलाक और घर से निकाला

पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के आगरा से दहेज लोभियों की एक खबर सामने आई हैं जहां एक युवक ने पैसों के लालच में रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने दहेज में स्कॉर्पियों की मांग कर डाली. जब उन्होंने दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिली तो वह महिला को प्रताड़ित करने लगे. इतना ही नहीं उससे भला-बुरा कहा और जेठ ने जबरन संबंध तक बनाने की कोशिश की. महिला पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जब महिला ने इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई तो उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे भगा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.

यह पूरा मामला थाना ट्रांस यमुना के टेढ़ी बगिया का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी की बेटी का निकाह 4 फरवरी 2023 को हाथरस के गिजरौली निवासी शरीफ खान के साथ हुआ था. शादी में परिवार ने दस तोला सोने के जेवर के साथ लगभग 22 लाख रुपए खर्च किए थे. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

बेटी को बोलते थे ‘तू काली है’

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे काली होने का ताना मारते हुए सिर्फ दहेज के लिए शादी करने की बात कहते रहे. स्कॉर्पियो कार न लाने पर शौहर का दूसरा निकाह करवाने की धमकी तक दे डाली. मारपीट और उत्पीड़न से बीमार होने पर उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया. पिता ने ससुरालियों से निकाह से पहले ही बेटी को देख लेने की बात कही तो पंचायत में सुलह कर ससुराल वाले उसे साथ ले गए.

जेठ ने कहा तो पति ने दिया तीन तलाक

पीड़िता का आरोप है कि 30 जुलाई को जेठ अजीज कमरे में घुस आया और जबरन अश्लील हरकत करने लगा. जब महिला ने शोर मचाया वह धमकी देकर चला गया. पति से शिकायत करने पर सारे ससुराल वालों ने एक राय होकर मारपीट की. इसके बाद पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से भगा दिया. बस में परिचालक से मदद की गुहार लगाकर बिना किराया दिए वापस घर पहुंची. तब से लगातार हाथरस और आगरा पुलिस के चक्कर काटने पर भी कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार

पीड़िता की गुहार पर पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने थाना ट्रांस यमुना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी सुमनेश विकल के अनुसार मुकदमे की विवेचना की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button