उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी | Suheldev Superfast Express from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी

गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक बड़ी अनहोनी हो जाती मगर यह बड़ा हादसा टल गया. गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. हालाकि, खास बात ये है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. रिस्टोरेशन का काम चल रहा है. रेल हादसे की यह घटना रात करीब 9 बजे हुई. इंजन के साथ ट्रेन के दो बोगी बेपटरी हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार हो गई. उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता जल्द से जल्द लगाया जाएगा.

बता दें कि रविवार आंध्र प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. घटना विजयनगरम में शाम बजे कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी.

..



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button