उत्तर प्रदेश: प्रयागराज स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी | Suheldev Superfast Express from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer


गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक बड़ी अनहोनी हो जाती मगर यह बड़ा हादसा टल गया. गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. हालाकि, खास बात ये है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. रिस्टोरेशन का काम चल रहा है. रेल हादसे की यह घटना रात करीब 9 बजे हुई. इंजन के साथ ट्रेन के दो बोगी बेपटरी हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार हो गई. उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता जल्द से जल्द लगाया जाएगा.
Uttar Pradesh | Suheldev Superfast Express going from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer area. As per Railway officials, there are no casualties. Restoration work is underway: Amit Malviya, Public Relation Officer, NCR pic.twitter.com/KJuO1vBQ5F
— ANI (@ANI) October 31, 2023
बता दें कि रविवार आंध्र प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. घटना विजयनगरम में शाम बजे कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Suheldev Superfast Express going from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer area pic.twitter.com/1yvIjLTPvm
— ANI (@ANI) October 31, 2023
..