जय श्रीराम लिखा… तो चेहरे पर डाला फ्लूड, मिशनरी स्कूल में एक घंटे तक रोता रहा, थिनर से टीचर ने धुलवाया | Ghaziabad Missionary School teacher thrown Flute on student’s face Hindu Organization


गाजियाबाद का होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक मिशनरी स्कूल में टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. छात्र द्वारा अपने टेबल पर जय श्रीराम लिखने से गुस्साए इस टीचर ने ना केवल उसके मुंह पर फ्लूड डाल दिया, बल्कि करीब एक घंटे बाद ज्वलनशील पदार्थ थिनर उसके चेहरे पर डालकर फ्लूड को मिटाने की कोशिश की. मामले की जानकारी होने पर सोमवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को बर्खास्त कर दिया है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल का है. छात्र के पिता ने बताया आकाश नगर में रहने वाला यह छात्र होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ाई करता है. वह सोमवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा तो रो रहा था. परिजनों ने कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि स्कूल में टीचर मनीषा मेसी ने उसके चेहरे पर फ्लूड डालकर करीब एक घंटे तक बैठाए रखाऔर बाद में थिनर से साफ कराया है.
ये भी पढ़ें: अंधे माता पिता ने मांगी मदद तो, इंस्पेक्टर ने निभाया पिता का फर्ज, बेटी का किया कन्यादान
इससे चेहरे पर जलन हो रही है. इसके बाद परिजनों ने तत्काल स्कूल पहुंच कर प्रिंसिपल को शिकायत देते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे ने अपने टेबल पर जय श्रीराम लिख दिया था. इसे देखते ही टीचर भड़क गई और इस करतूत को अंजाम दिया है. दूसरी ओर, मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: पांच लोगों ने किया युवती से गैंगरेप, छह घंटे में पुलिस ने किया एनकाउंटर
बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव कुमार ने प्रिंसिपल के सामने सवाल उठाया कि जय श्री राम बोलना या लिखना कब से गुनाह हो गया, ऐसी मानसिकता वाली टीचर का किसी भी स्कूल में होना बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने वाला हो सकता है. मामला तूल पकड़ते देख प्रिंसिपल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं सस्पेंशन लेटर मिलते ही टीचर ने स्कूल प्रशासन को एक लिखित माफीनामा दिया है. इसमें टीचर ने अपने व्यवहार को शर्मनाक मानते हुए इसके लिए माफी मांगी है. हालांकि इस माफीनामे में टीचर ने छात्र पर भी गलत व्यवहार का आरोप लगाया.