जमीन नहीं नाप रहे थे कानूनगो, महिला ने थाने में कॉलर पकड़ जमकर सुनाई खरी खोटी Video | unnao woman caught kanungo collar in police station for not measuring land video goes viral stwas


गंगाघाट थाने में महिला ने कानूनगो का कॉलर पकड़ा.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला के द्वारा गंगाघाट थाने के अंदर कानूनगो का कॉलर पकड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में महिला एक व्यक्ति का कॉलर पकड़कर खींच रही है. मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी बीच-बचाव करती दिख रही हैं, लेकिन महिला व्यक्ति को खूब खरी-खोटी सुना रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने जिसका कॉलर पकड़ा है, वह सर्वे कानूनगो है. वायरल वीडियो 16 सेकंड का है. फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टी टीवी9 नहीं करता है.
वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम सरिता पत्नी राजेंद्र निषाद है. सरिता का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो सर्वे विनोद कुमार ने भूमाफिया संग मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. कानूनगो सर्वे विनोद कुमार जमीन की नपाई नहीं कर रहा है. महिला का आरोप है कि वह जमीन की नपाई के लिए सालों से भटक रही है, लेकिन उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है.
कानूनगो ने महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दी
सरिता ने बताया कि जमीन की नपाई के लिए वह कई बार अधिकारियों की चौखट पर गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं मामले को लेकर गंगाघाट थाना प्रभारी आर.पी प्रजापति ने बताया कि सर्वे कानूनगो विनोद कुमार ने महिला के खिलाफ तहरीर लिख कर दी है. मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना करीब चार दिन पुरानी है. महिला जमीन के टुकड़े को लेकर सर्वे कानूनगो से नाराज थी और थाने में आकर हंगामा करने लगी थी.
DM से मिलने गई, नामांकन की वजह से मुलाकात नहीं हुई
थाने में ही उसने सर्वे कानूनगो विनोद कुमार के साथ अभद्रता की. उनका कॉलर पकड़कर खींचा. दौरान बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला नामांकन के दिन भी डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंची थी, लेकिन नामांकन की वजह से उसे गेट के अंदर घुसने नहीं दिया गया था. उसे डीएम से बिना मिले ही वापस लौटना पड़ा था. महिला का आरोप था कि भूमाफिया और उनके गुर्गे उसकी जमीन को कब्जा कर रहे हैं, लेकिन हमारी जमीन हमको नहीं मिल पा रही है.